Thursday, October 30सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा : कुएं में मिला लापता युवक का शव, परिवार में कोहराम

Death of man who fell in well in Banda condition of child critical
प्रतिकात्मक फोटो।

समरनीति न्यूज, बांदा : लगभग 4 दिन पहले घर से निकले युवक का शव कुएं से बरामद हुआ। बताते हैं कि वह घर से खेत पर जाने की बात कहकर निकला था, लेकिन इसके बाद में वापस नहीं लौटा। बुधवार शाम उसका शव खेत में ही बने कुएं में उतराता हुआ दिखाई दिया। परिवार में कोहराम मच गया।

4 दिन पहले लापता हुआ था युवक

बताते हैं कि बबेरू कोतवाली के परास गांव के रहने वाले राजकुमार के बेटे छोटू उर्फ उमादत्त (22) बीते शनिवार की शाम घर जाने की बात कहकर निकले थे। देर रात तक वापस नहीं लौटे। परिवार के लोगों ने उनकी काफी तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला।

ये भी पढ़ें : Breaking : बांदा में युवती की हत्या से सनसनी, पुलिस मौके पर.. 

परिजनों ने पुलिस को भी सूचना दी। इसी बीच बुधवार को खेतों में बने कुएं में शव उतराता दिखाई दिया। मृतक के बड़े भाई कृष्णदत्त का कहना था कि उनका छोटे भाई छोटू पेशे से ड्राइवर था। कुछ दिनों से क्षय रोग से पीड़ित था। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें : बांदा में Health ATM, सदर विधायक ने किया उद्घाटन, मिलेंगे ये फायदे..

ये भी पढ़ें : Lucknow : फराह खान के पति शिरीष की बढ़ेंगी मुश्किलें, CM Yogi से जुड़ा यह है पूरा मामला..