Thursday, April 25सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में पुलिस ने 24 घंटे में किया लाखों की चोरी का खुलासा, CCTV बने मददगार

In Banda, police revealed theft of lakhs in 24 hours, CCTV became helpful

समरनीति न्यूज, बांदा : एसओजी टीम और थाना कमासिन पुलिस की संयुक्त टीम ने लाखों की चोरी का 24 घंटे में खुलासा करने में सफलता हांसिल की है। खुलासे में सीसीटीवी कैमरों ने अहम भूमिका निभाई है। खुलासे के बारे में खुद पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने प्रेसवार्ता करते हुए जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 19 फरवरी की रात थाना कमासिन के विनय स्वीट हाउस के पास सिद्धार्थ गौतम के घर में लाखों रुपए की चोरी हुई थी। इसके बाद से पुलिस घटना के खुलासे में जुटी थी। बताते हैं कि पुलिस ने सीसीटीव फुटैज जुटाए। इसके बाद छानबीन में काफी मदद मिली।

लाखों के चोरी गए जेबर बरामद

घटना के समय परिवार शादी में गया हुआ था। इसी का फायदा उठाते हुए चोरों ने घटना को अंजाम दिया था। चोरी का खुलासा करने के लिए पुलिस अधीक्षक ने एसओटी प्रभारी मयंक सिंह और थाना पुलिस की टीम गठित की थी। पुलिस ने आरोपी दीपक पुत्र सुखराम निवासी सिंहवाहिनी गेट कस्बा कमासिन को गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर चोरी के 2 लाख 40 हजार कीमत के जेवरात बरामद कर लिए। अभियुक्त को जेल भेजा जा रहा है। घटना को लेकर लोग काफी स्तब्ध हैं। वहीं पुलिस अधीक्षक ने टीम की सराहना की है।

ये भी पढ़ें : Bignews : लखनऊ में महिला सिपाही की हत्या, हिरासत में नायाब तहसीलदार, पूछताछ जारी