Tuesday, April 16सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में विधायक ने बांटा राशन, जरुरतमंदों को लंच पैकेट भी

sadar mla distribute food to needy

समरनीति न्यूज, बांदाः कोरोना महामारी से बचाव के लिए लागू हुए लाॅकडाउन में शनिवार को भी भाजपा नेतृत्व व सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी के सहयोग से विधायक कार्यालय प्रभारी ने हजारों लंच पैकेट बांटने का दावा किया। इसके साथ ही अलीगंज सामुदायिक रसोई से प्रतिदिन दो हजार लंच पैकेट तथा खिन्नीनाका सामुदायिक रसोई से 3 हजार लंच पैकेट का वितरण नगर के सभी वार्डो एवं आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में करने की भी बात कही।

लंच पैकेट का भी हो रहा वितरण

लाॅकडाउन लागू होने के बाद से शहर में वितरित किए जा रहे लंच पैकेट और राशन को लेकर सदर विधायक के कार्यालय अधीक्षक अनिरुद्ध त्रिपाठी ने बताया है कि भाजपा के पदाधिकारियों एवं सहयोगीजनों के माध्यम से लगातार जरुरतमंदों के घर-घर हजारों लंच पैकेट बांटे। शनिवार को नगर के किलेदार का पुरवा में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए 120 परिवारों को मोदी राशन सामाग्री किट का वितरण सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी द्वारा किया गया। इस मौके पर जिला महामंत्री कल्लू सिंह, नगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, रोहित नंदन, संतोष राजपूत, मंगल राजपूत आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ेंः लॉकडाउन में प्रेमिका संग फंसा था पति, मददगार बन पत्नी ने पहले घर बुलाया, फिर किया ऐसा..

ये भी पढ़ेंः Lockdown: कोटा से छात्रों को लाने यूपी की 200 बसें पहुंचीं, छात्र-छात्राओं के चेहरे खिले