

समरनीति न्यूज, बांदा : जिले में केन, बेतवा नदियां उफान पर हैं। बाढ़ के हालात हैं। कई गांव बाढ़ के पानी से घिर गए हैं। बबेरू में यह हाल है कि नदी और नालों ने रौद्र रूप धारण कर लिया है। लगातार बढ़ता जलस्तर काल बनता जा रहा है। इसी बीच बबेरू कोतवाली के ग्राम निभौर में गडरा नदी का पानी पहुंच चुका है। बताते हैं कि आज सुबह 11 बजे राजाबाबू का 6 साल का बेटा दरवाजे पर भरे पानी में खेल रहा था।
पड़ोसी बच्ची के देखने से पता चला
बताते हैं कि पैर फिसलने से वह पानी में गिरकर डूब गया। पड़ोसी प्रधान यादव की बेटी ने देखा तो शोर मचाया। जबतक लोग पहुंचे, बच्चा गुम हो गया। काफी मशक्कत के बाद बच्चे का शव बाहर निकाला जा सका। एसडीएम रावेंद्र सिंह का कहना है कि घटना की जानकारी मिलने पर राजस्व निरीक्षक को मौके पर भेजा है। दैवीय आपदा के तहत परिवार की मदद की जाएगी।
ये भी पढ़ें : UP Flood : नदियों में उफान, बांदा में मंत्री सचान, कई और जिले प्रभावित
