Thursday, April 18सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा : गांव वालों ने भी सीखी आर्ट आफ लिविंग

in Banda Villagers also learned Art of Living

समरनीति न्यूज, बांदा : मवई बुजुर्ग गांव में जीवन जीने की कला/आर्ट ऑफ लिविंग संस्थान द्वारा 6 दिवसीय ग्रामीण आनंद उत्सव शिविर लगाया गया। 27 सितंबर से शुरू हुए इस शिविर का आयोजन बड़े उत्साह से संपन्न हुआ। ग्रामीणों ने इसका पूरा फायदा उठाया। शिविर में ग्रामीणों को योग, प्राणायाम, सुदर्शन क्रिया व ध्यान आदि सिखाया गया।

तंबाकू-शराब जैसी बुराइयों से दूर रहने की सीख

इसके साथ ही स्वस्थ्य जीवन के सूत्र भी बताए गए। तंबाकू व दूसरी बुराइयों से दूर रहने की प्रेरणा दी गई। गुरुदेव श्री श्री रविशंकर के शिष्य एवं योग प्रशिक्षक रामकिशोर शिवहरे ने इसकी जानकारी दी। यह शिविर चिल्ला रोड स्थित नीलकंठ मैरिज हॉल में संपन्न हुआ। इसमें मानसी मिश्रा एवं नीता ओमर उपस्थित रहीं। मवई बुजुर्ग गांव से पूर्व प्रधान रामकिशोर सिंह समेत काफी लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : बांदा पालिकाध्यक्ष मोहन साहू बर्खास्त, राज्यपाल ने पद से हटाया