Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

UP : अपनी लाश का पता खुद बता रही महिला, फोन पर भाई से बोली, जंगल में लटका है मेरा शव, बिगाड़ दी मेरी दशा

in Hamirpur woman told address of her deadbody, spoke to her brother on phone, my dead body hanging in forest, spoiled my condition

समरनीति न्यूज, हमीरपुर : उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में एक अनोखा और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। इसे पढ़कर एक बार तो आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे। इससे जुड़ा एक आडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, आडियो में एक महिला रोते-रोते बोल रही है कि उसका शव जंगल में लटका है..देख आओ जाकर। इस आडियो में बोलने वाली महिला का नाम निशा बताया जा रहा है और वह अपने भाई से बात कर रही है।

यूपी के हमीरपुर जिले का मामला

बातचीत में सुना जा सकता है कि रोते-रोते महिला कह रही है कि उसका शव जंगल में टंगा है, जाकर देख आओ। चौंकाने वाली बात यह है कि इसी नाम की एक महिला की गुमशुदगी भी कोतवाली पुलिस ने दर्ज की है। ऐसे में पुलिस की भी नींद उड़ गई है। हालांकि, वायरल हो रहे आडियो की समरनीति न्यूज पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें : Banda News : दो मोबाइलों में छिपा लड़की की हत्या का राज, हत्यारों के करीब पुलिस

वायरल होने वाले आडियों में महिला रोते हुए कह रही है कि डिग्गी के रहने वाले सतीश ने पैसा लेने के लिए चार लोगों को बुलाया था। दो लोग उसे यानी महिला को गाड़ी में ले गए थे। फिर उसे मारकर जंगल में टांग गए हैं और उन लोगों ने उसकी दशा बिगाड़ दी है। इसपर युवक बोल रहा है कि वह हमीरपुर पहुंच रहा है।

बात करने का आडियो हो रहा वायरल

इसी बीच फोन करने वाली महिला युवक की पत्नी से भी बात करती है और कहती है कि मुझे आकर देख जाओ। इस पूरे मामले में कोतवाल प्रभारी दुर्ग विजय सिंह का कहना है कि 17 दिसंबर को सदर कोतवाली में कांशीराम कॉलोनी निवासी बुलबुलिया की ओर से तहरीर देकर अपनी बेटी निशा की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।

दर्ज है युवती की गुमशुदगी का मुकदमा

बताया कि पीड़ित ने बताया था कि उनकी बेटी निशा 15 दिसंबर को अपने भाई मुकेश के खाते में पैसा डालने गई थी। फिर वापस नहीं लौटी। पुलिस ने उसके गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज कर तलाश कर रही है। घटना के बाद से लापता युवती का मोबाइल स्विच आफ जा रहा है। उन्होंने कहा कि वायरल आडियो का इससे क्या संबंध है। इसकी जांच की जा रही है।

दिल के हाथों मजबूर : युवक बोला- प्रेमिका को छोड़ नहीं सकता और पत्नी को छोड़ना नहीं चाहता

ये भी पढ़ें : दिल के हाथों मजबूर : युवक बोला- प्रेमिका को छोड़ नहीं सकता और पत्नी को छोड़ना नहीं चाहता