Friday, March 29सही समय पर सच्ची खबर...

कानपुर पहुंचे सीएम योगी ने गंगा घाटों का किया लोकार्पण और गंगा टास्कफोर्स का गठन

कानपुर में गंगा बैराज का दौरा करके आते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व केंद्रीय मंत्री नितिन गठकरी समेत अन्य लोग।

समरनीति न्यूज, कानपुरः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कानपुर पहुंचे। यहां आने के बाद वह सबसे पहले गंगा बैराज देखने पहुंचे।

मुख्यमंत्री योगी ने कानपुर में गंगा बैराज का किया निरीक्षण, चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय भी पहुंचा काफिला 

उनके साथ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, सांसद मुरली मनोहर जोशी व  महापौर प्रमिला पांडेय के अलावा अकबरपुर के सांसद देवेंद्र सिंह भोले तथा मंत्री सुरेश खन्ना और सतीश महाना भी मौजूद थे।

नमामि गंगे के कायर्क्रम में

इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी ने नमामि गंगे परियोजना के तहत चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्विद्यालय में रिमोट दबाकर 20 घाटों का लोकार्पण किया।

मुख्यमंत्री का काफिला चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय भी पहुंचा। वहां सीएम योगी के साथ सभी भाजपा नेताओं ने नमामि गंगे योजना पर एक छोटी सी फिल्म देखी। मुख्यमंत्री योगी ने सीसामऊ नाले के कार्य का भी निरीक्षण किया।

ये भी पढ़ेंः योगी एक्शनः देवरिया में मुजफ्फरपुर जैसे खुलासे पर डीएम सुजीत पांडे नपे, अमित किशोर नए जिलाधिकारी

नमामि गंगे परियोजना के तहत सीएम योगी ने नितिन गडकरी के साथ गंगा टास्क फोर्स का गठन किया। इस टास्क फोर्स में सेना के जवान गंगा सफाई अभियान का जिम्मा सभालेंगे। कानपुर, इलाहाबाद समेत वाराणसी में सेना के जवानों को गंगा टास्क फोर्स के तहत काम में लगाया जाएगा।

ये भी पढ़ेंः देवरिया की घटना दुर्भाग्यपूर्ण, मामले की जांच सीबीआई को – मुख्यमंत्री योगी