Friday, September 12सही समय पर सच्ची खबर...

सिद्धू की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, वाराणसी और कानपुर में परिवाद दाखिल

इमरान खान के शपथ ग्रहण में पाक आर्मी चीफ के गले लगते सिद्धू।

समरनीति न्यूज, लखनऊः पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। उन्होंने पाकिस्तान जाकर जिस तरह से वहां के सेना प्रमुख बाजपा को प्यार की झप्फी दी है, उससे देश के लोगों में खासा गुस्सा है। पिछले चौबीस घंटे के दौरान वाराणसी और कानपुर में सिद्धू के खिलाफ परिवाद दाखिल हुए हैं। ऐसे में सिद्धू की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

जरूर पढ़ियेः एक ने देश के लिए सिर कटाया तो दूसरे ने देश का सिर झुकाया, सिद्धू पर देशभर में धिक्कार, दलबीर बरसीं

बताया जाता है कि एक परिवाद वाराणसी कोर्ट में अधिवक्ता कमलेश चंद्र त्रिपाठी की अपील पर दाखिल हुआ है। इस परिवाद की सुनवाई -ACj-9 के यहां होगी। अधिवक्ता ने कोर्ट की शरण में जाकर सिद्धू के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज करने के लिए गुहार लगाई है। वहीं दूसरा परिवाद कानपुर में अधिवक्ता प्रियांसु सक्सेना की ओर से एमएम-7 की कोर्ट में दाखिल किया गया है। इसपर 27 अगस्त को सुनवाई होगी।