Thursday, April 25सही समय पर सच्ची खबर...

उन्नाव में उग्र किसानों का पथराव, सीओ समेत चार सिपाही घायल-लाठीचार्ज

Stoning of farmers, CO and four soldiers injured in Unnao for compensation in Trans Ganga City

समरनीति न्यूज, कानपुर/उन्नावः यूपी औद्योगिक विकास प्राधिकरण के ड्रीम प्रोजेक्ट ट्रांस गंगा सिटी में मुआवजे की मांग को आज शनिवार को उन्नाव में किसानों ने बवाल कर दिया। किसानों ने पुलिस और अधिकारियों पर पथराव किया, जिसमें सीओ समेत कई पुलिस कर्मी घायल हो गए। इतना ही नहीं सुबह-सुबह सड़कों पर उतरे किसानों ने वहां खड़ी बस, कार और जेसीबी जमकर तोड़फोड़ की।

Stoning of farmers, CO and four soldiers injured in Unnao for compensation in Trans Ganga City

ट्रांस गंगा सिटी में मुआवजा मांग रहे किसान

प्रशासन ने स्थिति पर नियंत्रण के लिए एक दर्जन से ज्यादा थानों की पुलिस बुलाई। पुलिस ने लाठीचार्ज करते हुए आंसू गैस के गोले छोड़े, तब कहीं जाकर किसानों को खदेड़ा गया। पथराव में घायल सीओ व चारों सिपाहियों को अस्पताल ले जाया गया है।

Stoning of farmers, CO and four soldiers injured in Unnao for compensation in Trans Ganga City

स्थिति तनावपूर्ण है और किसान भी लाठी-डंडे लेकर डटे हुए हैं। दूसरी ओर बताया जा रहा है कि लाठीचार्ज से कई किसानों को भी चोटें लगी हैं। किसान जख्मी हुए हैं। जिलाधिकारी देवेंद्र कुमार पांडे किसान नेताओं के साथ बातचीत कर रहे हैं। बताया जाता है कि ट्रांस गंगा सिटी में मुआवजे की मांग को लेकर किसानों का आंदोलन आज उग्र रूप ले गया।

Stoning of farmers, CO and four soldiers injured in Unnao for compensation in Trans Ganga City

सुबह किसान नेता हरेंद्र निगम व सुरेंद्र यादव के नेतृत्व में लगभग छह सौ किसानों ने यूपीसीडा अधिकारियों का घेराव किया। इसके बाद तोड़फोड़ शुरू कर दी। बस, कार जेसीबी मशीन, जो भी सामने आया किसानों ने उसे तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया।

Stoning of farmers, CO and four soldiers injured in Unnao for compensation in Trans Ganga City

बताते हैं कि किसानों ने आगजनी का भी प्रयास किया। चीफ इंजीनियर संदीप चंद्रा को घेरते हुए मजदूरों को भगाना शुरू कर दिया। बाद में स्थिति को संभालने के लिए एक प्लाटून पीएसी तथा 13 थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। मजदूरों को यूपीसीडा कार्यालय में बैठाया गया।

Stoning of farmers, CO and four soldiers injured in Unnao for compensation in Trans Ganga City

सूचना पर डीएम देवेंद्र कुमार पांडे वहां पहुंचे और बातचीत का प्रयास किया। एक छोर पर डटे किसानों ने पथराव शुरू कर दिया। स्थिति बेकाबू होते देख पुलिस और पीएसी ने लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले दागे। तब भीड़ को हटाया जा सका। हालांकि, दूसरी ओर से खबर है कि किसानों को भी गंभीर रूप से चोटें आई हैं।

ये भी पढ़ेंः तबादले के विरोध में दरोगा ने लगाई 65 किमी पैदल दौड़, बीहड़ में बेहोश मिला

ये भी पढ़ेंः कानपुर के स्टेटस क्लब-ट्रीट रेस्त्रां पर ताबड़तोड़ छापे, करोड़ों की टैक्स चोरी, 52 लाख से ज्यादा जमा