Thursday, April 25सही समय पर सच्ची खबर...

यशोदा ने एक कान्हा को संभाला, आप सैकड़ों को संभाल रहीं- प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से मुलाकात करते हुए।

समरनीति न्यूज, वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यहां वाराणसी में आंगनबाड़ी महिला कार्यकत्रियों से कहा कि माता यशोदा ने सिर्फ एक कान्हा को पाला था लेकिन आप लोग तो  ने तो न जाने कितने कान्हा को पाल रही हैं। ये बातें आज यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से कहीं। दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी में अपना 68वें जन्मदिन के मौके पर दो दिवसीय दौरे पर आए हुए हैं।

हेलीपेड पर उतरकर सीधे आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से मिलने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 

यहां डीरेका में पीएम मोदी अपने हेलीकॉप्टर से उतरकर सबसे पहले आंगनबाड़ी महिला कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने पहुंचे। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां मौजूद रहीं।

ये भी पढ़ेंः अपने 68वें जन्मदिन पर कल वाराणसी में होंगे प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री मोदी का उड़न खटोला डीरेका में लैंड किया। इसके बाद उनका स्वागत एसएसपी आनन्द कुलकर्णी, एमएलसी लक्ष्मण आचार्य सहित आंगनबाड़ी महिला कार्यकर्ताओं ने किया। पीएम मोदी हैलीपैड से सीधे उन महिलाओं के पास पहुंचे और बातचीत की।

ये भी पढ़ेंः मायावती ने कहा- महागठबंधन में तभी जब सम्मानजनक सीटें मिलें, वरना अकेले लड़ेंगे लोकसभा

महिला कार्यकर्ताओं ने बातचीत में बताया कि प्रधानमंत्री को सभी ने इतना नजदीक से देखा तो बहुत खुशी हुई। महिलाओं ने बताया कि प्रधानमंत्री ने उनके सभी कार्यों की जमकर सराहना की।