समरनीति न्यूज, बांदा : जिले में हाल में यमुना नदी के निर्माणाधीन पुल से गिरकर घायल हुए एक मजदूर ने आज इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मजदूरी करते समय मजदूर का पैर फिसल गया था और वह नीचे आ गिरा था।
गंभीर रूप से घायलावस्था में मजदूरी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उधर, मृतक के परिजनों ने मेडिकल कालेज के चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार के सामने रोजी-रोटी की समस्या भी खड़ी हो गई है।
5 दिन पहले पुल से गिरकर हुआ था घायल
हमीरपुर जिले के सिसोलर थाना क्षेत्र में टोला गांव के रहने वाले संतराम (28) मजदूरी करके परिवार का पालनपोषण करते थे। वह बीते कुछ दिनों से बांदा के कमासिन में सरकार की बेहद अहम परियोजना के तहत बन रहे यमुना नदी के पुल के निर्माण कार्य में मजदूरी कर रहे थे।
ये भी पढ़ें : बांदा में सदर विधायक ने कहा, बेटियों से ही घर की खुशियां, नवेली बुंदेलियों को दुलारा
लगभग 5 दिन वह पुल से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। तभी से उनकी हालत गंभीर बनी थी। आज उनको मेडिकल कालेज से कानपुर रेफर कर दिया गया। रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया। मृतक के बड़े भाई चंद्रपाल का कहना है कि मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान चिकित्सकों व अन्य स्टाफ ने लापरवाही बरती। कई बार बुलाने जाने पर डाक्टर एक बार पहुंचते थे।
ये भी पढ़ें : बांदा में मौसा के घर गए युवक का शव मंदिर के पीछे मिलने से सनसनी, छानबीन में जुटी पुलिस