Friday, April 19सही समय पर सच्ची खबर...

Inter National Yoga Day : सीएम योगी ने कहा 75 हजार जगहों पर 5 करोड़ से ज्यादा लोग एक साथ जुड़े

Inter National Yoga Day: CM Yogi said that more than 5 crore people joined together at 75 thousand places

समरनीति न्यूज, लखनऊ : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2022 के मौके पर आज राजधानी लखनऊ में स पर 75 हजार जगहों पर 5 करोड़ से ज्यादा लोग एक साथ जुड़े हुए हैं। यह बड़ी बात है। कहा कि भारत को अपनी विरासत पर गौरव की अनुभूति होनी चाहिए। सीएम योगी ने कहा कि योगा फॉर ह्यूमैनिटी की थीम पर योग दिवस मनाया जा रहा है। कोरोना महामारी के दौरान दुनिया ने देखा कि योग से इम्युनिटी बढ़ी है और योग ने ही बचाया भी है।

कहा, योग अनुशासन में बांधकर निरोगी बनाता

सीएम योगी ने कहा कि यूपी के हर गांव और हर वार्ड में योग दिवस का कार्यक्रम मनाया जा रहा है। सीएम ने सभी योग साधको का ह्रदय से आभार जताया। कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने भारत की ऋषि परंपरा को दुनिया के अंदर पहुंचाया है। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि योग अनुशासन में बांधकर निरोग की ओर ले जाता है। कहा कि यह वर्ष भारत की आजादी का अमृत महोत्सव है।

ये भी पढ़ें : UP : जुलाई में जालौन आएंगे PM Modi, तैयारियां तेज