Tuesday, April 16सही समय पर सच्ची खबर...

विडंबना : बांदा में अफसरों के बड़े-बड़े दावों की पोल खोलती यह तस्वीर..

Irony : This picture exposes big claims of officers in Banda

समरनीति न्यूज, बांदा : जिले में स्वच्छता अभियान और सड़कों तक फैले अतिक्रमण को लेकर सीनियर अधिकारी काफी एक्टिव हैं। अपने स्थर से दिशा-निर्देश भी दे रहे हैं। जहां तक संभव होता है मानिटरिंग भी करते हैं, लेकिन नीचे आते-आते यह प्रयास दम तोड़ जाते हैं। बांदा के बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय के आसपास के हालात तो कम से कम यही बता रहे हैं। जी हां, बीएसए कार्यालय के सामने से निकला नाला कूड़े से पटा पड़ा है। नगर पालिका की कथनी और करनी साफ दिखाई दे रही है।

अतिक्रमण हटाने से लेकर सफाई तक बड़े-बड़े दावे

सफाई की कोई व्यवस्था नहीं है। वहीं नाले के ऊपर अतिक्रमण के ढेले रखे हुए हैं। सफाई की कोई व्यवस्था नहीं है। अब इसके लिए किसको दोषी ठहराया जाए। पूरे शहर में सफाई और अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। फिर इस जगह पर क्यों किसी की नजर नहीं गई। या नजर नहीं डाली गई। अधिकारियों को इसपर ध्यान देना चाहिए। ताकि आने वाली बरसात से पहले लोगों को जलभराव से छुटकारा मिल सके।

ये भी पढ़ें : Banda News : 35 लाख के 286 किलो गांजे के साथ 9 गिरफ्तार