Friday, September 12सही समय पर सच्ची खबर...

जालौन में भाजपा बूथ अध्यक्ष ने जहर खाया, परिवार में कोहराम मचा

Jalaun News : BJP booth president ate poison, created chaos in family

समरनीति न्यूज, कानपुर : उरई में भाजपा बूथ अध्यक्ष ने अज्ञात कारणों से जहर खा लिया। परिवार के लोग उन्हें झांसी मेडिकल कालेज लेकर पहुंचे। वहां से रेफर किए जाने पर ग्वालियर ले जाने लगे। रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया। कहा जा रहा है कि परिवार के लोगों ने बिना पुलिस को सूचना दिए शव का अंतिम संस्कार कर दिया है। हालांकि, पुलिस घटना की जांच कर रही है।

3 बहनों में इकलौते भाई थे शिवम

जानकारी के अनुसार सिरसा कला थाना क्षेत्र के जहटौली गांव के रहने वाले भाजपा बूथ अध्यक्ष शिवम सिंह सेंगर (25) ने बुधवार को जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिवार के लोग उनको झांसी मेडिकल कालेज लेकर पहुंचे। वहां से ग्वालियर रेफर कर दिया गया। रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया। बताते हैं कि मृतक के पिता हरनारायण खेतीबाड़ी का काम करते हैं। शिवम 3 बहनों में इकलौता भाई थे। वह तीसरे नंबर के थे। उनकी मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

यूपी नगर निकाय : ‘आरक्षण’ ने हरे ‘आश्वासनवीर नेताओं’ के संकट, कहीं चेहरे खिले तो कहीं मुंह लटके

ये भी पढ़ें : यूपी नगर निकाय : ‘आरक्षण’ ने हरे ‘आश्वासनवीर नेताओं’ के संकट, कहीं चेहरे खिले तो कहीं मुंह लटके