Thursday, April 25सही समय पर सच्ची खबर...

UP : कार्यकाल खत्म होने से सिर्फ 20 दिन पहले डा. वंदना बनीं जिला पंचायत अध्यक्ष

Just 20 days before end of term, Vandana became District Panchayat President of Hamirpur again 

समरनीति न्यूज, बांदा/हमीरपुर : बुंदेलखंड में हमीरपुर में अविश्वास प्रस्ताव से हटाई गईं जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वंदना ने अपना कार्यकाल खत्म होने से सिर्फ 20 दिन पहले फिर कुर्सी संभाली है। दरअसल, मामला न्यायालय में विचाराधीन था। अब हाईकोर्ट का फैसला उनके पक्ष में आया है। इसके बाद एक बार फिर वह जिला पंचायत अध्यक्ष बन गई हैं। मंगलवार देर शाम लंबी कानूनी लड़ाई के बाद डा. वंदना यादव ने कार्यभार ग्रहण किया। इस मौके पर उनके समर्थकों ने उनको बधाई दी। मालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया।

हाई कोर्ट के आदेशों के बाद संभाली कुर्सी

हाईकोर्ट के आदेश थे, इसलिए अपर मुख्य अधिकारी ने भी बिना देर किए कार्यभार ग्रहण कराया। बताते हैं कि करीब 2 साल 8 महीने पहले सपा से जिला पंचायत अध्यक्ष को अविश्वास प्रस्ताव के जरिए हटा दिया गया था। उन्होंने इसे गलत ठहराते हुए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। अब कोर्ट का फैसला उनके पक्ष में आने के बाद दोबारा जिला पंचायत अध्यक्ष बन गई हैं। हालांकि, उनका कार्यकाल मात्र 20 दिन रह गया है।

ये भी पढ़ें : बांदा के बबेरू में बहुप्रतीक्षित औगासी पुल पर नारियल फोड़कर बोले PWD मंत्री, चालू होने में 6 महीने..