Wednesday, April 24सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा ट्रिपल मर्डर में कालूकुआं चौकी इंचार्ज सस्पैंड

Breaking News Banda : Constable , wife and mother killed in Banda, sensation from triple murder
(फाइल फोटो)

समरनीति न्यूज, बांदा : शहर के चमरौली चौराहे के पास हुए ट्रिपल मर्डर में आखिरकार पुलिस की लापरवाही की बात सामने आ गई है। इस बात को कहीं न कहीं अधिकारियों ने भी माना, ये बात और है कि पुष्टि नहीं की। दरअसल, घटना के दो दिन बाद आज रविवार को चौकी इंचार्ज कालूकुआं को सस्पैंड कर दिया गया है। बताते हैं कि निलंबन की यह कार्रवाई आईजी के. सत्यानारायण के आदेश पर हुई है। आईजी श्री नारायण ने कार्रवाई की पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि कालूकुआं चौकी प्रभारी राजेश मिश्रा ने मामले को हल्के में लेते हुए समय रहते उचित कार्रवाई नहीं की, जिसके परिणाम स्वरूप दिन के झगड़े के बाद रात में कत्ल हो गया।

यह थी पूरी वारदात

शुक्रवार को रात करीब 11 बजे शहर में चमरौली के पास रहने वाले प्रयागराज में तैनात सिपाही अभिजीत, उनकी मां रमा देवी और बहन निशा की हत्या कर दी गई थी। हत्याकांड को चचेरे भाइयों ने कुछ लोगों के साथ मिलकर धारदार हथियारों से अंजाम दिया था। मामले में कालूकुआं चौकी प्रभारी संजय मिश्रा की लापरवाही की बात सामने आई थी। मौके पर पुलिस महानिरीक्षक श्री नारायण, डीएम आनंद कुमार सिंह और एसपी एसएस मीणा भी पहुंचे थे। वहीं दो हत्यारोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया था। हालांकि, बाकी नामजद हत्यारोपी अबतक पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।

संबंधित खबर भी पढ़ें : Breaking News : Update- बांदा शहर में ट्रिपल मर्डर, कुछ देर पहले सिपाही, बहन और मां का कत्ल