Saturday, September 13सही समय पर सच्ची खबर...

Breaking news : कानपुर : डाक्टर बनना था सपना, तैयारी कर रहे छात्र ने दी जान, सुसाइड नोट में लिखी यह वजह..

Kanpur : Dream was to become doctor, student who was preparing gave his life, reason written in suicide note

समरनीति न्यूज, कानपुर : हास्टल में नीट की तैयारी कर रहे एक छात्र ने निराश होकर जान दे दी। छात्र ने हास्टल की तीसरी मंजिल से कूदकर जान दी। घटना से वहां हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताते हैं कि छात्र ने सुसाइड नोट छोड़ा है। उसमें आत्महत्या का कारण लिखा है। बताया जाता है कि कल्याणपुर थाना क्षेत्र के हितकारी नगर में पी ब्लाक मस्जिद वाली गली में मो. उमर का घर है। मकान मालिक पहली मंजिल पर रहते हैं। वहीं नीचे वाले कमरे उन्होंने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों को किराए पर हास्टल बनाकर दे रखे हैं।

जौनपुर का रहने वाला था छात्र

आज सुबह वहां रहने वाले जौनपुर के रहने वाले छात्र ने तीसरी मंजिल से कूदकर जान दे दी। घटना के बारे में मकान मालिक उमर ने बताया है कि उनके हास्टल में 3 छात्र रहकर पढ़ाई करते थे। लाकडाउन के चलते काफी दिनों से तीनों अपने-अपने घरों पर ही थे। गुरुवार को जौनपुर के खेमापुर आशापुर के रहने वाले अतिबल का पुत्र रंजीत हास्टल वापस लौटा। उसने बताया था कि कोचिंग खुल गई हैं। इसके बाद सुबह उन्हें पड़ोसी ने दरवाजा खटखटाकर जानकारी दी कि उनके घर के सामने कोई घायल लड़का पड़ा है।

ये भी पढ़ें : Breaking : बांदा में बेटे ने मां को पीट-पीटकर मार डाला, तलाश में जुटी पुलिस  

जाकर देखा तो पेट के बल रंजीत पड़ा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया। तबतक वह दम तोड़ चुका था। एसीपी कल्याणपुर दिनेश शुक्ला ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। युवक के कमरे में एक सुसाइड नोट मिला है। उसमें छात्र ने लिखा है कि वह डाक्टर बनना चाहता था। इसके लिए नीट परीक्षा की तैयारी में उसने काफी पैसा खर्च कर दिया है। उसे सफलता नहीं मिली तो वह जान दे रहा है। पुलिस ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दी जा चुकी है।

ये भी पढ़ें : यूपी चुनाव 2022 : पहले चरण में शाम 6 बजे तक 57.79% मतदान, सबसे ज्यादा कैराना में वोटिंग