Monday, May 6सही समय पर सच्ची खबर...

कानपुर GSVM : स्पीच थेरेपी सेंटर बंद, लौट रहे बाल रोगी

Kanpur Medical College : Speech Therapy Center of Children's Department closed, returning child patients

समरनीति न्यूज, कानपुर : कानपुर के गणेश शंकर विद्यार्थी मेमोरियल मेडिकल कालेज के बालरोग विभाग का स्पीच एंड थेरेपी सेंटर बंद हो चुका है। इसकी वजह है कि विभाग में तैनात स्पीच थेरेपिस्ट डा. एके पुरवार सेवानिवृत्त हो चुके हैं। अब सेंटर में सिर्फ एक साइकोलॉजिस्ट ही शेष बचे हैं। ऐसे में बाल रोगियों को बिना इलाज वापस लौटना पड़ रहा है।

शासन को भेजा जा चुका है प्रस्ताव

बताया जाता है कि विभाग में यह सेंटर बीते 40 साल से चल रहा था। बालरोग विभागाध्यक्ष डा. यशवंत राव का कहना है कि विशेषज्ञ की तैनाती के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा जा चुका है।

ये भी पढ़ें : kanpur : रैंगिंग पर इंजीनियरिंग के 9 छात्र सस्पेंड, हास्टल से जुड़ा ये है पूरा मामला..

दरअसल, जिन बच्चों को बोलने और सुनने में दिक्कत होती है। उनको स्पीच थेरेपी के जरिए मुख्यधारा में लाया जाता है। स्पीच थेरेपी के जरिए उनको ठीक किया जाता है। बाल रोगियाों के लिए स्पीच थेरेपी बेहद जरूरी है। बोलने में असमर्थ बच्चों को इस थेरेपी से काफी सहायता मिलती है।

ये भी पढ़ें : Kanpur News : मुंह छिपाकर भागीं लड़कियां, कानपुर में एक और सेक्स रैकेट का खुलासा