समरनीति न्यूज, सीतापुर : लखीमपुर खीरी (Lakheempur Kaheeri) में किसानों पर गाड़ी चढ़ाने के मामले में वहां जाने के दौरान रास्ते में रोकी गईं प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) को सीतापुर में पीएसी गेस्ट हाउस (PAC Guest house) में रखा गया है। इस दौरान पीएसी के गेस्ट हाउस में उनका एक झाड़ू लगाते वीडियो वायरल (video viral) हुआ है।
सीतापुर PAC गेस्ट हाउस में हैं प्रियंका गांधी
दरअसल, जिस गेस्ट हाउस के कमरे में उनको रखा गया है, वह काफी गंदा बताया जा रहा है। इसलिए प्रियंका गांधी खुद ही उसमें झाड़ू लगाने लगीं। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। बताते चलें कि इसी गेस्ट हाउस के एक कमरे में आम आदमी पार्टी के नेता एवं राज्यसभा सदस्य संजय सिंह (Sanjay Singh) को भी रखा गया है। गेस्ट हाउस में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू (Ajay Kumar lallu) भी बाहरी कमरों में मौजूद हैं।
ये भी पढ़ें : देखें वीडियोः भरी बैठक में भाजपा सांसद शरद त्रिपाठी ने बीजेपी विधायक राकेश बघेल पर बरसाए जूते, दोनों तलब…