Thursday, April 25सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में नया साल और शराब : देर रात तक ओवररेट, खुले रहे पिछले गेट

Over-rate liquor sold from city to village in Banda, Excise officer hidden in 'target sheet'
प्रतिकात्मक फोटो।

समरनीति न्यूज, बांदा : नए साल की पहली रात शहर में हुई न्यू इयर पार्टियों में जमकर शराब की बिक्री हुई। शराब की दुकानों के सामनेके गेट बंद रहे, पिछले खुले रहे। रातभर ओवररेट शराब बिकती रही। नए साल की रात 12 बजे के इंतजार में और फिर उसके बाद भी पार्टियों का दौर चला। कोरोना संकट के बावजूद सोशल डिस्टेंसिंग की बातें खोखली साबित हुईं।

दूसरे दिन भी ऐसा ही रहा हाल

यही हाल नए साल के दूसरे दिन भी देखने को मिला। शहर के आसपास स्थित ढाबों पर भी खुलेआम शराब पार्टियां चलीं। जिले के आबकारी विभाग ने पहले ही दुकानदारों के पेंच कसे थे, कि देर रात दुकानें न खुलें। इसके बावजूद ऐन मौके पर सख्ती काम नहीं आई। देर रात तक बिक्री का सिलसिला जारी रहा। मामले में आबकारी इंस्पेक्टर से बात करने का प्रयास किया गया। उनसे संपर्क नहीं हो सका। शहर के पुराने कचहरी क्रासिंग, रेलवे स्टेशन के पास और कालूकुआं चौराहे से लेकर गल्ला मंडी के पास स्थित शराब दुकानों पर लोग पहुंचते रहे।

ये भी पढ़ें : Update : बांदा में ‘समरनीति न्यूज’ की खबर के बाद कोतवाल और दरोगा लाइन हाजिर, यह था मामला..