Friday, April 26सही समय पर सच्ची खबर...

लखनऊ : 108 फीट ऊंची हनुमान प्रतिमा का गोमती तट पर मुख्यमंत्री ने किया शिलान्यास

Lucknow : Chief Minister laid foundation stone of 108 feet high Hanuman statue on Gomti bank

समरनीति न्यूज, लखनऊ : राजधानी लखनऊ में आज गोमती तट पर 108 फीट ऊंची हनुमान जी की प्रतिमा का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री योगी आज हनुमंत धाम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में सम्मिलित होने पहुंचे। वहां उन्होंने कहा कि हमारे देव स्थल हमारी श्रद्धा के केंद्र बिंदु हैं। सीएम योगी ने कहा कि यह भारत की आस्था के प्रतीक हैं और राष्ट्रीय एकात्मकता को दर्शाते हैं। बड़े भव्य रूप से आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। सुरक्षाकर्मी चप्पे-चप्पे पर तैनात रहे।

सीएम बोले, देव मंदिर लोक कल्याण का माध्यम

वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि देव मंदिर लोक कल्याण के माध्यम हैं। इस अवसर पर जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी जी महाराज ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। इसके अलावा वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी, अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : रानी बनीं ऐश्वर्या की खूबसूरती पर मर मिटे फैंस, नजर हटाना मुश्किल