समरनीति न्यूज, लखनऊ : उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड के दो अधिकारियों को जांच में दोषी पाए जाने के बाद निलंबित कर दिया है। दोनों के खिलाफ वित्तीय अनियमितताओं को लेकर जांच चल रही थी।
जांच में दोषी पाए जाने के बाद कार्रवाई
कार्रवाई के तहत स्थानिक अभियंता मुकेश सिंघल और सहायक अभियंता अखिलेश प्रताप सिंह को सस्पेंड किया गया है। बताते हैं कि दोनों अधिकारियों के खिलाफ 3 सदस्यीय जांच समिति का गठन किया गया था। समिति ने जांच रिपोर्ट शासन को सौंपी। इसमें दोनों को दोषी पाया गया है। इसके बाद उनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है।
ये भी पढ़ें : लखनऊ : खुद को आग लगाकर बीजेपी दफ्तर में घुसा युवक, हालत गंभीर