Friday, May 3सही समय पर सच्ची खबर...

लखनऊ : मुख्य सचिव के अधिकारियों को सख्त निर्देश, विधायक-सांसदों के फोन जरूर उठाएं

Lucknow : Officials are not picking up calls of MLAs-MPs, Chief Secretary gave strict instructions

समरनीति न्यूज, लखनऊ : विधायक और सांसदों के फोन अधिकारी जरूर उठाएं। उनकी बताई समस्याओं का निराकरण करें और उनको इसकी जानकारी भी दें। मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा ने इसे लेकर सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने अपने निर्देशों में कहा है कि सभी अधिकारी अपने जनप्रतिनिधियों और उच्चाधिकारियों के फोन जरूर उठाएं। दरअसल, मुख्य सचिव जिलों के उच्चाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग कर रहे थे।

मंडलायुक्तों-जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग

इसके साथ ही मुख्य सचिव ने यह भी निर्देश दिए हैं कि सभी जिला अधिकारी और मंडलायुक्त अपने-अपने यहां जलभराव वाले इलाकों की समीक्षा करें। साथ ही बाढ़ की स्थिति से निपटने के उपाए करें। साथ ही कहा कि फाइलें और वित्तीय प्रस्तावों को ज्यादा दिन लंबित न रखा जाए। कहा कि प्रदेश को एक खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बाला स्टेट बनाने में हर जिला अपना योगदान दे। बताते चलें कि कई बार जनप्रतिनिधियों की ओर से इस तरह की शिकायतें सामने आई हैं कि अधिकारी उनकी सुनते नहीं हैं। या फिर उनके फोन नहीं उठाते हैं। ऐसे में मुख्य सचिव के ये निर्देश काफी महत्वपूर्ण हैं।

ये भी पढ़ें : शासन ने लखनऊ विकास प्राधिकरण के मुख्य अभियंता इंदु शेखर सिंह को हटाया, रिटायरमेंट से 7 दिन पहले एक्शन