Friday, March 29सही समय पर सच्ची खबर...

लखनऊ STF का कानपुर में बड़ा खुलासा, उड़ीसा से आया लाखों का गांजा, 3 तस्कर गिरफ्तार

Lucknow STF apprehended 3 including illegal hemp of lakhs brought from Orissa in Kanpur

समरनीति न्यूज, कानपुर : यूपी के आईजी एसटीएफ अमिताभ यश के निर्देशों पर लखनऊ एसटीएफ (STF) की टीम ने गुरुवार को कानपुर में बड़ा खुलासा करते हुए अंतरराज्यीय तस्करों के गिरोह का भंडाफोड़ किया। उड़ीसा से लाए गए लाखों रुपए के गांजे के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। शहर के रेलबाजार थाना क्षेत्र में एसटीएफ ने यह कार्रवाई की। वहां लाखों की कीमत वाले एक कुंटल 21 किलोग्राम अवैध गांजे के साथ 3 तस्करों को पकड़ा। तीनों तस्कर अंतरराज्यीय तस्कर हैं। इस गांजे को कानपुर व आसपास के जिलों में खपाने की तैयारी में लेकर आए थे। इससे पहले ही एसटीएफ के हत्थे चढ़ गए।

ओडीएफ पुल पर एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई

कार्रवाई करने वाली एसटीएफ टीम में एएसपी राजेश सिंह के निर्देशन में इंस्पेक्टर घनश्याम यादव अपनी टीम के साथ शामिल रहे। टीम ने सराहनी काम किया। पुलिस ने तस्करों के गिरोह के सरगना और सदस्यों को दबोचा। पकड़े गए तस्कों की पहचान भीम सिंह, अभय चौहान और मुनेंद्र उर्फ मुन्ना के रूप में हुई है। यह गिरफ्तारी एसटीएफ ने तड़के सुबह 4:15 बजे सीओडी पुल पर उस वक्त की, जब ये तस्कर गांजे की भारी खेप लेकर बोलेरो से निकल रहे थे। पकड़े गए तस्कर में दो दिल्ली के और एक कन्नौज का रहने वाला है। वहीं गाड़ी भी दिल्ली की है। अब रेलबाजार पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

ये भी पढ़ें : सुनो चचा, कैसे हो पहचाना..सुनते ही चौंका पैरोल से भागा आतंकी जलीस, STF ने दबोचा 

ये भी पढ़ें : UP : कोतवाली प्रभारी का शव थाने के आवास में मिला, हार्ट अटैक की आशंका