Friday, September 12सही समय पर सच्ची खबर...

लखनऊ : 20 लाख की चाकलेट पर चोरों का हाथ साफ, व्यापारी के घर को बनाया निशाना

Lucknow : Thieves clean hands on chocolates worth 20 lakhs, targeted the businessman's house

समरनीति न्यूज, लखनऊ : राजधानी लखनऊ में चोरों ने अजीबो-गरीब घटना को अंजाम दिया। चोर गहने या नगदी नहीं ले गए। बल्कि एक व्यापारी के घर से 20 रुपए की चाकलेट चोरी करके ले उड़े। यह घटना लखनऊ के चिनहट इलाके में हुआ। चोर सोमवार रात कैडबरी चाकलेट के स्टाकिस्ट के घर से 20 लाख की चाकलेट पर हाथ साफ कर डाला। जाते-जाते चोर घर में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी निकालकर ले गए। व्यापारी ने थाने में एक मुकदमा भी दर्ज कराया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटैज खंगाल रही है।

घर से CCTV की डीवीआर भी ले गए चोर

दरअसल, लखनऊ के ओमेक्स सिटी में व्यापारी राजेंद्र सिंह सिद्ध का घर है। उनका कहना है कि पास में रहने वाले एक पड़ोसी ने बताया कि उनके घर में चोरी हो गई। जब वह घर पहुंचे तो देखा कि मेन गेट बंद था।

ये भी पढ़ें : पुलिस गंदी है, कुछ नहीं कर पाती : सुसाइड नोट में लिखकर दुष्कर्म पीड़िता ने दी जान, लिखा-वह रोज देता है धमकियां

अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। पुलिस का कहना है कि मेन गेट का ताला न टूटने पर चोर बाउंड्री वाल कूदकर अंदर खुसे। चोर वहां रखी 20 लाख की चाकलेट, कीमती सामान चोरी करके ले गए हैं। पीड़ित सिद्धू ने बताया कि दो महीने पहले ही वह मकान में शिफ्ट हुए थे। उझक. इंस्पेक्टर चिनहट तेज बहादुर सिंह का कहना है कि चार डीवीआर उठा ले गए हैं। आसपास के सीसीटीवी फुटैज के सहारे चोरों की तलाश जारी है। जल्द ही मामले का खुलासा करने का प्रयास किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें : 3 साल की मासूम के मुंह में चाकलेट बताकर रखा बम फोड़कर भाग निकला हैवान, बच्ची की हालत गंभीर