Thursday, May 9सही समय पर सच्ची खबर...

लखनऊ : प्रदेश के लाखों पेंशनधारकों को योगी सरकार की बड़ी सौगात, ई-पेंशन पोर्टल का शुभारंभ

Lucknow : Yogi government's big gift to lakhs of pensioners of state, e-pension portal launched

समरनीति न्यूज, लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने प्रदेश के करीब 11 लाख पेंशनधारकों को बड़ी सौगात दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पेंशन व ग्रेच्युटी के समय से भुगतान के लिए ई-पेंशन पोर्टल का शुभारंभ किया। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश अब देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है, जहां इस तरह का पोर्टल लांच हुआ है। पोर्टल का यह शुभारंभ लखनऊ के लोक भवन में रविवार को किया गया। इस मौके पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्या भी मौजूद रहे।

देश का पहला राज्य बना उत्तर प्रदेश

ई-पेंशन पोर्टल का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने सभी पेंशनधारकों को बधाई दी। कहा कि यूपी देश का पहला राज्य है जहां ई-पेंशन पोर्टल लांच हुआ है। वहीं सरकारी प्रवक्ता का कहना है कि पेंशन पोर्टल वित्त विभाग द्वारा बनाया गया है। इसमें रिटायर होने वाले कर्मचारियों के आवेदन व दूसरी प्रक्रियाएं 6 महीने पहले से ही शुरू हो जाएंगी। तीन महीने बाकी रहने पर पेंशन, ग्रेच्युटी आदि भुगतान के आदेश भी हो जाएंगे। अब तक पेंशन के लिए इधर-उधर कागजी प्रक्रिया पूरी कराने के लिए कर्मचारियों को भटकना पड़ता था। अब ऐसा नहीं होगा। सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों को ई-पोर्टल से काफी राहत मिलेगी। उनकी परेशानियां खत्म हो जाएंगी।

ये भी पढ़ें : लखनऊ : CM Yogi की बड़ी कार्रवाई, माध्यमिक शिक्षा निदेशक विनय पांडेय सस्पेंड