समरनीति न्यूज, बांदा : शहर के जिस महाराणा प्रताप चौराहे के सुंदरीकरण को लेकर प्रशासन तैयारी कर रहा है। चौराहे के चौड़ीकरण की बात हो रही है। वहां एक बड़ा हादसा हो गया।
आज उसी चौराहे पर लगी महाराणा प्रताप की प्रतिमा ध्वस्त हो गई। ट्रक की टक्कर से हुए तेज धमाके के साथ सबकुछ बिखर गया।
पूरा का पूरा चौराहा ध्वस्त हो गया। महाराणा प्रताप की प्रतिमा गिरकर बिखर गई।
दरअसल, बीती देर रात एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने चौराहे पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा में टक्कर मार दी।
इससे प्रतिमा और चौराहे का पूरा ढांचा धराशाई हो गया।
ट्रक की टक्कर इतनी तेज थी कि तेज आवाज ने आसपास के लोगों को हिलाकर रख दिया।
बता दें कि पास में ही सिविल लाइन पुलिस चौकी है।
पुलिस ने तुरंत ही मौके पर पहुंचकर ट्रक को कब्जे में ले लिया।

ट्रक चालक वाहन में ही फंस गया। बाद में पुलिस ने उसे ट्रक से निकालकर अस्पताल पहुंचाया। लोगों में चर्चा है कि ट्रक चालक ने शराब पी रखी होगी। इसीलिए उसने वाहन से नियंत्रण खो दिया।
ये भी पढ़ें : Breaking News : बांदा में घर से साथी के साथ मंदिर को निकले युवक का शव मिलने से हड़कंप, पुलिस बोली-हादसा