Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा शहर में महाराणा प्रताप चौराहा ध्वस्त, ट्रक की टक्कर से हादसा

Maharana Pratap intersection collapsed in Banda, accident due to truck collisionMaharana Pratap intersection collapsed in Banda, accident due to truck collision

समरनीति न्यूज, बांदा : शहर के जिस महाराणा प्रताप चौराहे के सुंदरीकरण को लेकर प्रशासन तैयारी कर रहा है। चौराहे के चौड़ीकरण की बात हो रही है। वहां एक बड़ा हादसा हो गया।

Maharana Pratap intersection collapsed in Banda, accident due to truck collision

आज उसी चौराहे पर लगी महाराणा प्रताप की प्रतिमा ध्वस्त हो गई। ट्रक की टक्कर से हुए तेज धमाके के साथ सबकुछ बिखर गया।

Maharana Pratap intersection collapsed in Banda, accident due to truck collision

पूरा का पूरा चौराहा ध्वस्त हो गया। महाराणा प्रताप की प्रतिमा गिरकर बिखर गई।

Maharana Pratap intersection collapsed in Banda, accident due to truck collision

दरअसल, बीती देर रात एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने चौराहे पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा में टक्कर मार दी।

Maharana Pratap intersection collapsed in Banda, accident due to truck collision

इससे प्रतिमा और चौराहे का पूरा ढांचा धराशाई हो गया।

Maharana Pratap intersection collapsed in Banda, accident due to truck collision

ट्रक की टक्कर इतनी तेज थी कि तेज आवाज ने आसपास के लोगों को हिलाकर रख दिया।

Maharana Pratap intersection collapsed in Banda, accident due to truck collision

बता दें कि पास में ही सिविल लाइन पुलिस चौकी है।

Maharana Pratap intersection collapsed in Banda, accident due to truck collision

पुलिस ने तुरंत ही मौके पर पहुंचकर ट्रक को कब्जे में ले लिया।

Maharana Pratap intersection collapsed in Banda, accident due to truck collision
फाइल फोटो।

ट्रक चालक वाहन में ही फंस गया। बाद में पुलिस ने उसे ट्रक से निकालकर अस्पताल पहुंचाया। लोगों में चर्चा है कि ट्रक चालक ने शराब पी रखी होगी। इसीलिए उसने वाहन से नियंत्रण खो दिया।

ये भी पढ़ें : Breaking News : बांदा में घर से साथी के साथ मंदिर को निकले युवक का शव मिलने से हड़कंप, पुलिस बोली-हादसा