Saturday, April 20सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा के बाईपास पर सब्जी-आलू की तरह बालू मंडी, खनिज संपदा लूट रहे धंधेबाज

market of sand adorned like vegetable-potato in Banda, businessmen looting mineral wealth

समरनीति न्यूज, बांदा : खनिज संपदा की ऐसी लूट शायद ही कहीं देखने को मिले, जैसी बांदा में है। शहर से सटे इलाके बौद्धीपुरवा में नदी किनारे खुलेआम रिक्शों और ट्रैक्टरों से खनिज संपदा लूटी जा रही है। हाल यह है कि सड़क किनारे बालू स्टोर करने के बाद ट्रैक्टरों और ट्रकों पर लादकर बेची जा रही है। काम छोटा लगता है, लेकिन बालू के धंधेबाज इसमें लाखों का वारा-न्यारा कर रहे हैं। 

market of sand adorned like vegetable-potato in Banda, businessmen looting mineral wealth

बड़ा दिलचस्प अंदाज में चल रहा धंधा

इस मामले में दिलचस्प बात यह है कि बाइक, रिक्शों से लादकर बालू को पहले पास निकलने वाली नदी पर स्थित पुरानी मोती-सोना खदानों से उपर सड़क पर लाकर ढेर बनाए जाते हैं। इसके बाद उनको ट्रैक्टरों और ट्रकों पर लादकर बेच दिया जाता है। दिन-रात बाइकों और रिक्शों से बालू की ढुलाई चलती रहती है। 

market of sand adorned like vegetable-potato in Banda, businessmen looting mineral wealth

भूरागढ़ पुलिस चौकी चंद कदम दूर

वहीं चौंकाने वाली बात यह है कि बालू का यह पूरा गड़बड़ झाला बाईपास के जिस त्रिवेणी तिराहे पर किया जा रहा रहा है, वहां से मटौंध थाने की पुलिस चौकी भूरागढ़ मात्र चंद कदमों की दूरी पर है। क्या बिना पुलिस की मर्जी के ऐसा हो सकता है। यह सोचने वाली बात है। 

market of sand adorned like vegetable-potato in Banda, businessmen looting mineral wealth

आलू सब्जी की तरह बालू की मंडी

त्रिवेणी बाईपास पर सब्जी आलू की तरह बालू बेची जा रही है। हालांकि, कुछ गरीब तबके के लोग इससे अपना पेट भर रहे हैं, लेकिन इनसे यह काम कराने वाले बड़े खिलाड़ी हैं और इनसे जमकर वसूली भी कर रहे हैं। इतना ही नहीं ट्रकों और ट्रैक्टरों से बालू बिक्री भी करा रहे हैं। ऐसे में सरकार को राजस्व का भारी नुकसान हो रहा है। वहीं जिले के खनिज विभाग की कारगुजारी किसी से छिपी नहीं हैं। 

ये भी पढ़ें : Police Failure : बांदा में कहां टूटे कोतवाली के पास बैंक के ताले, पढ़िए पूरी खबर..