Wednesday, May 1सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में बर्गर शाॅप में सिलेंडर फटने से भीषण आग, 13 झुलसे, दो की हालत गंभीर

Massive fire due to cylinder explosion in Burger shop in Banda, many scorched officials including 3 electricians reached spot

समरनीति न्यूज, बांदा : शहर में रामलीला मैदान में एक बर्गर शाॅप में गैस सिलेंडर फटने से भीषण आग लग गई। इससे 3 बिजली कर्मियों समेत कई लोगों के झुलसने की सूचना आ रही है। घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलेत ही पुलिस एक्टिव हुई।

Massive fire due to cylinder explosion in Burger shop in Banda, many scorched officials including 3 electricians reached spot

दमकल विभाग को सूचना दी गई। सूचना पर दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास किया। काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया गया।

Massive fire due to cylinder explosion in Burger shop in Banda, many scorched officials including 3 electricians reached spot

घटना की जानकारी मिलते ही आयुक्त दिनेश सिंह, आईजी एसके भगत, डीएम अनुराग पटेल और पुलिस अधीक्षक अभिनंदन भी मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य तेज कराया। अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्रा, सीओ सिटी राकेश सिंह भी स्थिति को संभालते नजर आए।

Massive fire due to cylinder explosion in Burger shop in Banda, many scorched officials including 3 electricians reached spot

पुलिस अधीक्षक अभिनंद खुद स्थिति को संभालते दिखाई दिए। बातचीत के दौरान पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कुल 13 लोग झुलसे हैं। इनमें से दो लोग गंभीर हैं। दोनों को मेडिकल कालेज रेफर किया गया है। स्थिति काबू में है।

Massive fire due to cylinder explosion in Burger shop in Banda, many scorched officials including 3 electricians reached spot

बताते हैं कि काफी कोशिशों के बाद आग पर काबू पाया जा सका। झुलसे हुए तीनों बिजली कर्मियों को पहले ट्रामा सेंटर ले जाया गया।

Massive fire due to cylinder explosion in Burger shop in Banda, many scorched officials including 3 electricians reached spot

वहां से दो को मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है। बिजली कर्मी सागिर का कहना है कि वह लोग पास में बिजली ठीक कर रहे थे। तभी एक रेस्टोरेंट में आग लगती दिखी तो हम लोग वहां सप्लाई काटने पहुंचे। इसी बीच वहां धमाके के साथ सिलेंडर फट गया। इस कारण आग तेजी से फैल गई।

ये भी पढ़ें : चित्रकूट में बड़ा एक्सीडेंट, बस-बोलेरो की टक्कर में 4 की मौत, 1 दर्जन लोग घायल