Saturday, April 27सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में बड़ी शख्सियत मौलाना सैय्यद गाजी रब्बानी (छोटे हजरत) का देर रात निधन, अंतिमयात्रा में उमड़ा जनसैलाब

मौलाना सैय्यद गाजी रब्बानी।

समरनीति न्यूज, बांदाः मुस्लिम समाज की शख्सियत 93 वर्षीय मौलाना सैय्यद गाजी रब्बानी (छोटे हजरत) का सोमवार देर रात निधन हो गया। बताते हैं कि मौलाना कई दिनों से बीमार थे। उनके निधन की खबर सुनकर बुंदेलखंड प्रदेश के कई जिलों से उनके अनुयायियों का हुजूम बांदा पहुंचा। मंगलवार देर रात मौलाना को नरैनी रोड स्थित पैतृक कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया।

दारूल उलूम रब्बानिया मदरसा के थे संस्थापक 

बताते चलें कि दारूल उलूम रब्बानिया मदरसा के संस्थापक और मुफस्सिरे कुरान की उपाधि से सम्मानित थे। इतना ही नहीं धार्मिक कार्यों के लिए वह विदेशों तक भी गए। इस मौके पर कांग्रेस पूर्व विधायक दलजीत सिंह, शहर काजी अकील मियां, इम्तियाज खां, शकील अली, वासिफ जमां, हसन सिद्दीकी और डा. साबिर नियाजी, शेख सादी जमां, मोहम्मद इदरीस और कांग्रेस प्रत्याशी बाल कुमार के अलावा पालिकाध्यक्ष मोहन साहू भी मौजूद रहे। मौलाना अपने पीछे बेटे सैय्यद अंजर रब्बानी, मौलाना सैय्यद अबरार अहमद और मौलाना सैय्यद असरार अहमद समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गए है।

ये भी पढ़ेंः अब चीन में मस्जिदों पर लगेगा राष्ट्रीय ध्वज, मौलवी पढ़ाएंगे कम्युनिष्ट सिद्धांत 

ये भी पढ़ेंः प्रियंका ने मोदी से पूछा- राष्ट्रवादी हैं तो उस लोकतंत्र का सम्मान क्यों नहीं करते जिसने सत्ता दी