Friday, March 29सही समय पर सच्ची खबर...

देश को गर्व : मेरठ की बेटी अन्नू रानी का कमाल, भाला फेंक प्रतिस्पर्धा में जीता गोल्ड

Meerut's daughter Annu Rani won gold medal in javelin throw competition in Kazakhstan

समरनीति न्यूज, खेल डेस्क : मेरठ की बेटी अन्नू रानी ने देश का नाम रोशन कर दिया है। अन्नू ने कजाकिस्तान में स्वर्ण पदक जीता है। पूरे देश में खुशी की लहर है। देश की बेटी ने ऊंटी छलांग लगाते हुए सभी देशवासियों का गर्व से सिर ऊंचा कर दिया है। उनकी इस उपलब्धि पर परिवार में जश्न का माहौल है। लोग खुशी मना रहे हैं।

Meerut's daughter Annu Rani won gold medal in javelin throw competition in Kazakhstan

कजाकिस्तान में आयोजित कोसानोव मेमोरियल एथलेटिक्स मीट में अन्नू रानी ने शानदार प्रदर्शन किया। उनके प्रदर्शन ने देश को गोल्ड दिलाया है। उन्होंने 62.29 मीटर दूरी तक भाला फेंका और भारत के लिए स्वर्ण पदक जीत लिया। पूरी दुनिया में देश का नाम रोशन कर दिया।

Meerut's daughter Annu Rani won gold medal in javelin throw competition in Kazakhstan

मेरठ के सरधना के बहादरपुर की रहने वाली अन्नू रानी ने गांव की चकरोड़ से अपनी मेहनत के दम पर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक जीत का परचम लहराया है। 2022 में टोक्यो ओलंपिक में सेहत खराब होने की वजह से वह गोल्ड से चूक गई थीं।

Meerut's daughter Annu Rani won gold medal in javelin throw competition in Kazakhstan

उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। लगातार प्रैक्टिस करती रहीं। आखिरकर गोल्ड जीतने का सपना पूरा कर लिया। अन्नू के पिता अमरपाल सिंह और उनके भाई उपेंद्र सिंह का कहना है कि उनको पूरी उम्मीद थी कि वह बेटी गोल्ड जीतेगी। परिवार में जश्न का माहौल है।

ये भी पढ़ें : भारत की इस 19 साल की रैसर बेटी हिमा दास पर बरसेगा पैसा, 20 दिन में जीते हैं 5 गोल्ड मैडल..