Friday, April 19सही समय पर सच्ची खबर...

इटावा में रेल राज्यमंत्री बोले, अयोध्या में बनेगा विश्वस्तरीय स्टेशन

Minister of State for Railways Suresh C Angadi said that world-class railway station will be built in Ayodhya

समरनीति न्यूज, कानपुर/इटावाः निर्माणाधीन डेडीकेटिड फ्रेट कारीडोर के निरीक्षण के बाद मलाजनी में पत्रकारों से बात करते हुए रेल राज्य मंत्री सुरेश सी अंगड़ी ने कहा कि अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट ने एक बड़ा ऐतिहासिक फैसला दिया है जिसके बाद राम मंदिर बनने का रास्ता साफ हो गया है। कहा कि रेलवे भी इस दिशा में बड़ा फैसला लेने से पीछे नहीं हटेगा और अयोध्या के रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाया जाएगा। वहां विकास के ऐसे कार्य किए जाएंगे जो नए आयाम बनाएंगे।

कहा, 2023 तक चालू होगी देश की पहली बुलैट ट्रेन

वहीं कहा कि कारोडोर को जल्द से जल्द चालू करने का प्रयास हो रहा है। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इच्छा है कि कोलकाता से गुजरात और मुंबई तक इस कारीडोर का निर्माण हो, ताकि रेलवे को माल भाड़े में फायदे के साथ ही व्यापारी भी बढ़ सके। कहा कि जल्द ही खुर्जा जंक्शन से भाऊपुर (कानपुर) तक मालगाड़ियां इस ट्रैक पर दौड़ने लगेंगी। बताया कि देश की पहली बुलेट ट्रेन 2023 तक चालू करने की तैयारी है। इस मौके पर डीएफसीसी के एमडी अंशुमान शर्मा, मुख्य महाप्रबंधक अतुल खरे आदि अधिकारी भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ेंः लखनऊ रेलवे के डीसीएम को अपनी ‘लिव इन’ महिला दोस्त से है जान का खतरा, घनचक्कर बनी पुलिस..

ये भी पढ़ेंः ..तो रेलवे भी उतरा बीजेपी के चुनाव प्रचार में ! टिकट पर मोदी की तस्वीरें छापी, 4 अफसर सस्पेंड