Thursday, March 28सही समय पर सच्ची खबर...

बुंदेलखंड में ‘मिशन शक्ति’ : IG ने महिला हेल्प डेस्क का उद्घाटन किया

'Mission Shakti' in Bundelkhand IG inaugurates Women's Help Desk

समरनीति न्यूज, बांदा : चित्रकूटधाम मंडल के आईजी/डीआईजी के. सत्यनारायण ने मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत थाना क्षेत्र कबरई थाने में महिला डेस्क का उद्घाटन किया। इस मौके पर आईजी श्री नारायणा ने कहा कि थानों पर अपनी समस्याएं लेकर आने वाली महिलाओं की बात आसानी से जल्द सुनी जा सकेगी। इतना ही नहीं पीड़ित महिलाएं अपनी बात को आसानी से बिना संकोच कह सकेंगी।

चौपाल लगाकर किया जागरूक

इस मौके पर उनके साथ महोबा के पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार श्रीवास्तव भी मौजूद रहे। आईजी ने मिशन शक्ति टीम के साथ चौपाल लगाकर कबरई क्षेत्र की महिलाओं/बालिकाओं को उनकी सुरक्षा/आत्म-सम्मान और स्वावलंबन के प्रति जागरुकता की बातें बताईं। कहा कि महिला हेल्प लाइन नंबर 1090/112/181 पर कोई भी पीड़ित बेटी अपनी समस्या निसंकोच बता सकती है।

ये भी पढ़ें : बांदा पुलिस का बड़ा खुलासा : पति ही निकला हत्यारा, महिला का नग्न शव मिलने का मामला