Saturday, April 27सही समय पर सच्ची खबर...

नेपाल के पीएम शेर बहादुर काशी पहुंचे, पूजन-दर्शन कर मांगी समृद्धि

Nepal's Prime Minister Sher Bahadur reached Kashi, sought prosperity after worshiping

समरनीति न्यूज, लखनऊ : नेपाली प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा आज रविवार को अपने एक दिवसीय प्रवास पर काशी पहुंचे। उनका विमान नई दिल्ली से सुबह वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचा। वहां सुबह सुबह 10 बजे करीब लाल बहादुर शास्‍त्री अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने उनका स्वागत किया। नेपाल के प्रधानमंत्री के साथ उनकी पत्‍नी अर्जू देउबा और अधिकारियों का एक दल मौजूद रहा।

काल भैरव के दर्शन कर पशुपति नाथ मंदिर में माथा टेका

नेपाल के पीएम देउबा ने बाबा दरबार और नेपाली मंदिर में दर्शन पूजन किए। उन्होंने ताज होटल में विश्राम किया। साथ ही सीएम योगी के साथ शिष्‍टाचार मुलाकात की। साथ ही आपसी संबंधों पर भी बातचीत की। विजिटर बुक में नेपाली पीएम ने अपना मैसेज भी लिखा। नेपाली पीएम काल भैरव मंदिर में उन्होंने हाजिरी लगाई। माथा टेका। फिर वैदिक परंपराओं के अनुसार दर्शन पूजन और अनुष्‍ठान करते हुए सुख-शांति और समृद्धि की कामना की। वह नेपाली पशुपति नाथ मंदिर भी दर्शन-पूजन को गए।

ये भी पढ़ें : नेपाल ने छोड़ा 2 लाख 68 हजार क्यूसेक पानी, तराई में उफनाई घाघरा