Saturday, April 20सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा : CM योगी के दौरे को लेकर ‘अलर्ट मोड’ पर अधिकारी

Officials arrive at Dame site in view of CM Yogi's possible visit to Banda

समरनीति न्यूज, बांदा : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संभावित दौरे को लकेर गुरुवार को बांदा के मंडलायुक्त दिनेश कुमार सिंह, आईजी के. सत्यनारायण और जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह ने कई गांवों का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारी किटहाई, खटान गांव पहुंचे। वहां यमुना नदी पर डैम का निर्माण कार्य जारी है। काम चल रहा है और खुद सीएम भी वहां का दौरा कर सकते हैं। ऐसे में प्रशासनिक अधिकारी भी आज निरीक्षण को वहां पहुंचे।

मुख्यमंत्री कर सकते हैं डेम स्थल का दौरा

दरअसल, यह योजना केंद्र सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। इसकी लागत करीब 1650 करोड़ रुपए बताई जा रही है। इस योजना से बबेरू, अतर्रा और नरैनी तहसील के 374 गांवों के हर घर में नल द्वारा पेयजल पहुंचाने की तैयारी है। योजना जारी है और इसकी प्रगति को खुद सीएम योगी भी मौके पर पहुंचकर देख सकते है। यही वजह है कि अधिकारियों ने आज इन क्षेत्रों का दौरा किया। एक-एक चीज को बारीकि से देखा। बताते चलें कि मुख्यमंत्री योगी का 9 मार्च को बांदा का संभावित दौरा है।

ये भी पढ़ें : बांदा पुलिस ने अवैध खनन करने वाले 16 लोगों के खिलाफ की सख्त कार्रवाई, संपत्ति जब्त