
समरनीति न्यूज, लखनऊ : ओवरलोडिंग के मामले में शासन ने बड़ा एक्शन लिया है। एक एआरटीओ को निलंबित कर दिया है। वहीं दूसरे के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। ओवरलोडिंग का यह मामला खुद परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के सामने आया था। इसके बाद यह एक्शन लिया गया है। शासन ने आज इस मामले में कार्रवाई करते हुए इटावा के सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (एआरटीओ) प्रवर्तन मो. कय्यूम को सस्पेंड कर दिया है। सस्पेंशन की इस कार्रवाई से आरटीओ विभाग में हड़कंप मच गया है।
मामले की जांच आयुक्त को
वहीं दूसरे एआरटीओ प्रशासन बृजेश यादव के खिलाफ भी अनुशासनिक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। दरअसल, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने खुद 26 अगस्त को इटावा में बालू लदा ओवरलोड ट्रक पकड़ा था। इसके बाद परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव एल. वेंकटेश्वर लू ने निलंबन की यह कार्रवाई की है। निलंबन के बाद आयुक्त कार्यालय से संबद्ध किया है। मामले की जांच आगरा परिक्षेत्र के उप परिवहन आयुक्त जयशंकर तिवारी को दी है। इस कार्रवाई से परिवहन विभाग में खलबली मच गई है।
ये भी पढ़ें : Lucknow News : अटकलों के बीच अवनीश अवस्थी सेवानिवृत, संजय प्रसाद को अतिरिक्त प्रभार
