Friday, September 12सही समय पर सच्ची खबर...

Breaking : फतेहपुर-बांदा रोड पर हादसा, एक की मौत व दूसरा गंभीर

Jaunpur Accident News : A fierce collision in a pick-up truck, 6 people died - 5 injured

समरनीति न्यूज, फतेहपुर : आज सुबह फतेहपुर-बांदा मार्ग पर आज हुए एक हादसे में डंपर से कुचलकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि हादसा बिंदकी कोतवाली क्षेत्र में हुआ। बिंदकी के छिपहटी मोहल्ले में रहने वाले हलवाई लालू सविता (55) और लाहौरी मोहल्ले के संतोष (23) मंगलवार सुबह लगभग 7 बजे गांधी चौराहे के पास जा रहे थे।

बिंदकी कस्बे में हुआ हादसा

इसी बीच कबरई से गिट्टी लादकर लखनऊ की ओर जा रहे डंपर ने बांदा रोड पर उनको कुचल दिया। यह हादसा बिंदकी कस्बे के भीतर बाबा कुटी के सामने हुआ। हादसे में डंपर ने मौके पर ही लालू को कुचल दिया। उनका साथी संतोष छिटककर दूर जा गिरा। कोतवाली प्रभारी रवींद्र श्रीवास्तव का कहना है कि डंपर कब्जे में लेकर चालक की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। उधर, मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

ये भी पढ़ें : दादी के अंतिम संस्कार में पहुंचे दो युवक डूबे, तलाश जारी