Thursday, April 25सही समय पर सच्ची खबर...

देखें Photos : गुजरात के मोरबी में ब्रिज हादसे में 141 से ज्यादा लोगों की मौत, कंपनी पर गैरइरादतन हत्या का केस

Over 60 killed, 70 injured in bridge accident in Gujarat's Morbi

समरनीति न्यूज, डेस्क : गुजरात के मोरबी में रविवार शाम को एक बड़ा हादसे ने सभी को हिलाकर रख दिया। मच्छु नदी पर बने केबल ब्रिज के अचानक टूटने से सैकड़ों लोग नदी में गिर गए। वहां चीख पुकार मच गई।

मैनेजमेंट कंपनी पर कार्रवाई शुरू

उधर, सुबह तक खबरें आ रही हैं कि इस हादसे में 141 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं मैनेजमेंट कंपनी पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया है।

Over 60 killed, 70 injured in bridge accident in Gujarat's Morbi

पीएम मोदी, सीएम योगी और अखिलेश यादव ने जताया दुख

गुजरात के पंचायत मंत्री बृजेश मेरजा का कहना है कि हादसे में 60 से ज्यादा लोगों की अबतक मौत हो चुकी है। 70 घायलों को अबतक बाहर निकाला जा चुका है।

Over 60 killed, 70 injured in bridge accident in Gujarat's Morbi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सपा मुखिया अखिलेश यादव ने हादसे पर गहरा दुख जताया है।

Over 60 killed, 70 injured in bridge accident in Gujarat's Morbi

बाकी लोगों को नदी से बचाने के लिए रेस्क्यू आपरेशन चल रहा है। बताया जा रहा है कि इस पुल को लगभग 5 दिन पहले ही चालू किया गया था।

Over 60 killed, 70 injured in bridge accident in Gujarat's Morbi

इससे पहले करीब 7 महीने से पुल की मरम्मत चल रही थी। आज संडे को सैर करने के लिए लोगों की भारी भीड़ वहां पहुंची थी। बताते हैं कि 100 लोगों की क्षमता वाले इस पुल पर एंट्री के लिए 500 लोगों को टिकट बांटे गए थे।

Over 60 killed, 70 injured in bridge accident in Gujarat's Morbi

जब यह हादसा हुआ, उस समय ज्यादातर लोग सेल्फी लेने में व्यस्त थे। वहीं गुजरात सरकार ने इस मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित की है। हादसे में जो लोग फंसे हैं।

Over 60 killed, 70 injured in bridge accident in Gujarat's Morbi

उनके परिवार वालों की मदद के लिए गुजरात सरकार ने हेल्प लाइन नंबर 02822243300 भी जारी किया है। इस केबल ब्रिज की लंबाई करीब 200 मीटर और चौड़ाई 3 से 4 फुट बताई जा रही है।

ये भी पढ़ें : कानपुर में राज्यपाल ने किया नमो वन का लोकार्पण, कहा-शहरों की सेहत के लिए वन जरूरी