समरनीति न्यूज, बांदा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को बुंदेलखंड के लोगों से बात करेंगे। यह बातचीत वर्चुअल होगी। इसको लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। आज बांदा के जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने इसे लेकर जिलास्तरीय अधिकारियों की एक बैठक भी की। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएं। किसी तरह की कोई कमी न रखें।
ये भी पढ़ें : भगवान राम की नगरी अयोध्या पहुंचे उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू, रामलला के दर्शन कर किया पूजन
प्रशासनिक सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि जिलाधिकारी बांदा अनुराग पटेल ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि प्रधानमंत्री मोदी भारत सरकार शिमला से 31 मई, 2022 को विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से वर्चुवल संवाद करेंगे। इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी की जाएं। दरअसल, पीएम मोदी विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से वर्चुअली रूबरू होने वाले हैं।
ये भी पढ़ें : Breaking : बांदा में जिला पंचायत सदस्य के भाई ने दी जान, एक पहले कर चुका सुसाइड