Thursday, March 28सही समय पर सच्ची खबर...

Independence Day 2022 : पीएम मोदी का नया नारा, ‘अब जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान और जय अनुसंधान’

PM Modi's new slogan from Red Fort - 'Ab Jai Jawan, Jai Kisan, Jai Vigyan and Jai Anusandhan'

समरनीति न्यूज, नई दिल्ली : Indian Independence Day 2022 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को 9वीं बार लाल किले से राष्ट्र को संबोधित किया। 76वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री ने झंडा फहराया और फिर 83 मिनट तक राष्ट्र को संबोधित भी किया। अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने नया नारा दिया। पीएम मोदी ने लाल किले से कहा कि ‘अब जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान और जय अनुसंधान’ होगा। प्रधानमंत्री ने पुराने रिकार्ड तोड़ते हुए 83 मिनट तक लाल किले से भाषण दिया।

कहा-यह समय गांधी, बोस और अंबेडकर को याद करने का

पीएम मोदी ने कहा कि आज देश ही नहीं, दुनिया के हर कोने में आन-बान और शान से तिरंगा लहरा रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि यह समय गांधी, बोस, अंबेडकर को याद करने का है। पीएम मोदी ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत सरकारी एजेंडा या कार्यक्रम नहीं है। यह एक बड़ा आंदोलन है। आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले के आसपास सुरक्षा व्यवस्था के बेहद कड़े इंतजाम किए गए थे। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात रहे।

ये भी पढ़ें : Lucknow News : सीएम योगी को धमकी देने वाला सरफराज गिरफ्तार, राजस्थान में चढ़ा पुलिस के हत्थे