Tuesday, October 7सही समय पर सच्ची खबर...

पुलिस ने बैंक मैनेजर को नाबालिग लड़की से रेप के आरोप में जाल बिछाकर पकड़ा

Gang rape of 14-year-old girl in Mahoba, police investigating

समरनीति न्यूज, डेस्क : मध्यप्रदेश के इंदौर से एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। पुलिस ने एक 53 साल के बैंक मैनेजर को नाबालिग लड़की से रेप के आरोप में बड़ी ही समझदारी से जाल बिछाकर गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बैंक मैनेजर परविंदर को दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करने के बाद गिरफ्तार कर लिया है। बताते हैं कि नाबालिग लड़की इस कदर परेशान थी कि वह आत्मघाती कदम उठाने जा रही थी। लड़की का आरोप है कि बैंक मैनेजर वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल भी कर रहा था।

सहेली ने कराई थी बैंक मैनेजर से पहचान

तुकोगंज थाना प्रभारी कमलेश शर्मा का कहना है कि नाबालिग पीड़िता की सहेली ने बैंक मैनेजर से उसकी पहचान कराई थी। इसके बाद मैनेजर कई बार लड़की को घूमाने और शापिंग कराने भी ले गया। फिर एक दिन होटल में ले जाकर उससे दुष्कर्म किया।

शापिंग कराने के साथ गोवा तक घुमाया

पुलिस का कहना है कि आरोपी बैंक मैनेजर लड़की को गोवा भी ले जा चुका है। अब पीड़ित लड़की ने सहेली पर भी आरोप लगाया है कि उसी ने बैंक मैनेजर के साथ उसे फंसवाया है। बताया जाता है कि बैंक मैनेजर इस वक्त मोहाली में तैनात है और पीड़ित लड़की से मिलने इंदौर पहुंचा था। इसी दौरान जाल बिछाकर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें : फिल्म ‘मास्साब’ 29 जनवरी को होगी रिलीज, देश-विदेश में जीत चुकी है ढेरों पुरस्कार