Thursday, March 28सही समय पर सच्ची खबर...

चित्रकूट में पीडब्ल्यूडी की करनी से जनता हैरान, डीएम से गुहार

Problems regarding drainage in Chitrakoot

समरनीति न्यूज, बांदा/चित्रकूटः बेड़ीपुलिया से लेकर रामघाट तक फोरलेन सड़क निर्माण का काम योगी आदित्यनाथ की सरकार की प्राथमिकता में है। लोक निर्माण विभाग कोई कोरकसर बाकी नहीं छोड़ रहा है। अब सड़क निर्माण अंतिम दौर में है, लेकिन पर्यटक आवास गृह के पीछे की बस्ती राघवपुरी, मलकाना रोड के सामने बनाई जा रही नाली का मुंह सीसी रोड की ओर मोड़ने का काम विभाग द्वारा किया जा रहा है। लोगों ने इसे लेकर दिक्कत जाहिर की है। लोगों का कहना है कि विभाग सड़क बाने की जल्दबाजी में बड़े नाले के पानी को छोटी नाली के जरिए निकालने का प्रयास कर रहा है।

लोगों को बारिश में जलभराव की आशंका

लोगों ने जिलाधिकारी को पत्र देकर मामले में उचित कार्यवाही की गुहार लगाई है। विभाग के अवर अभियंता कमल किशोर से जब इस मामले में बात की गई तो उन्होंने मामले में अनिभिज्ञता जताई। उन्होंने यह भी कहा कि अभी निर्णय नहीं हो पाया है कि पर्यटक आवास गृह और जयपुरिया की तरफ से आने वाले नाले को किस तरफ से निकाला जाएगा। मोहल्ले के संदीप रिछारिया, राकेश कुमार, संतोष कुमार, अमित गोस्वामी,सलीम खान, राजेंद्र कुमार मिश्रा, राम प्रकाश श्रीवास्तव, बिंदा प्रसाद, करीम मुल्ला आदि ने जिलाधिकारी को पत्र देकर पूरी समस्या से अवगत कराया है। इन लोगों ने बताया कि जल्द ही उचित समाधान का भरोसा मिला है।

ये भी पढ़ेंः बांदा में प्राचार्य व दो शिक्षकों पर छात्रा से छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज

ये भी पढ़ेंः चित्रकूटः प्रधान की बेटी की शादी में हर्ष फायरिंग, महिला डांसर की हालत गंभीर, 3 और घायल