Friday, April 26सही समय पर सच्ची खबर...

पंजाबी गायब सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या, एक दिन पहले हटी थी सुरक्षा

Punjabi missing Sidhu Moosewala was shot dead, a day before Punjab government had removed security

समरनीति न्यूज, डेस्क : पंजाब के गायक सिद्धू मूसेवाला की आज रविवार को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या हो गई। मूसेवाला की हत्या की यह सनसनीखेज वारदात मनसा के जवाहरके गांव के हुई। हत्यारों ने मूसेवाला पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। बताते चलें कि गायक मूसेवाला को जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं। इसके बावजूद पंजाब सरकार ने एक दिन पहले ही मूसेवाला समेत 424 वीआईपी से सुरक्षा व्यवस्था वापस ली थी। सुरक्षा वापसी के अगले ही दिन गायब मूसेबाला की हत्या होने से लोगों में काफी नाराजगी व्याप्त है।

एक दिन पहले ही पंजाब सरकार ने हटाई थी सुरक्षा

आज गोलियां लगने के बाद गायक मूसेवाला को अस्पताल ले जाया गया। वहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। बताते हैं कि हत्यारे काले रंग की कार से आए थे। हमलावरों की गोली से दो लोग घायल भी हुए हैं। बताते चलें कि मूसेवाला कांग्रेस के टिकट पर आप प्रत्याशी के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़े थे। बताते चलें कि 17 जून 1993 को जन्में शुभदीप सिंह उर्फ सिद्धू मूसेवाला मनसा जिले के मूसा वाला गांव के थे। वह अपने गैंगस्टर रैप के लिए फेमस थे।

ये भी पढ़ें : Actress कंगना का दिलजीत पर Vulgar कमेंट्स, कहा- ‘जिनकी तू चाट-चाट के..