Saturday, April 20सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में बासू मिठाई भंडार पर छापा, जांच के लिए मिठाइयों के सैंपुल लिए

Raid on Basu sweets store in Banda, samples of sweets for investigation

समरनीति न्यूज, बांदा : होली की तैयारियां शुरू हो गई हैं। मिठाइयों के शौकीनों को सावधान होने जरूरत है, क्यों कि मिलावटी मिठाई की बिक्री भी तेज हो गई है। जरूरी नहीं कि बड़ी दुकान के पकवान शुद्ध हों । ऐसे में सोच-समझकर मिठाई लेने की जरूरत है। बहरहाल, जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह के निर्देशों पर जिले के खाद्य विभाग ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। आज शनिवार को खाद्य विभाग की टीम ने पुराने कचहरी रेलवे क्रासिंग के पास स्थित बासू मिठाई की दुकान पर छापा मारा।

आगे भी जारी रहेगी छापेमारी की कार्रवाई

वहां कई मिठाइयों के सैंपुल भरे। अधिकारियों का कहना है कि इनको जांच के लिए भेजा जाएगा। उधर, मिठाई की दुकान पर छापे की कार्रवाई से हड़कंप मचा रहा। दुकान के ग्राहक बाहर निकल गए। अधिकारियों ने मिठाई दुकानदारों को चेतावनी दी है कि बासी और मिलावटी मिठाई की बिक्री कतई न करें। वरना सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि होली आने वाली है। मिठाइयों की बिक्री बढ़ रही है, इसलिए मिठाई और दूसरे खाद्य पदार्थों की दुकानों पर छापे मारे जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें : Special News : बांदा में पहले दिन नई ट्रेन का जोरदार स्वागत, अब एमपी, बिहार-सूरत जाना और आसान