समरनीति न्यूज, ब्यूरो : बांदा में गांव की सरकार बन चुकी है और इसके युवा अध्यक्ष सुनील पटेल जिले को विकास की राह पर आगे बढ़ाने की दिशा में कदम बढ़ा चुके हैं। नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष बांदा जिले के गांवों के विकास को लेकर क्या सोच रखते हैं, क्या खास सोचते हैं और कैसे विकास कार्यों को रफ्तार देंगे। खासकर उस वक्त जबकि विधानसभा चुनाव 2022 में मात्र चंद महीने ही बाकी हैं। ऐसे में आम लोगों के साथ-साथ पार्टी की भी उनसे काफी अपेक्षाएं हैं।
‘समरनीति न्यूज’ कार्यालय में अतिथि जिपं अध्यक्ष
इन्हीं सब मुद्दों को लेकर ‘समरनीति न्यूज कार्यालय’ में एडिटर इन चीफ मनोज सिंह शुमाली से जिला पंचायत अध्यक्ष अध्यक्ष सुनील पटेल की खास बातचीत हुई। श्री पटेल अतिथि के रूप में ‘समरनीति न्यूज’ कार्यालय में आए।
उनके साथ भाजपा के बांदा जिला अध्यक्ष रामकेश निषाद भी मौजूद रहे। इस दौरान विकास से लेकर विधानसभा 2022 से जुड़ी जिम्मेदारियों और तहबाजारी ठेकेदारी के गड़बड़झाले के आरोपों तक से जुड़े सवाल उनसे पूछे गए। सभी सवालों का उन्होंने बेबाकी से जवाब दिया। इतना ही नहीं विकास कार्यों को लेकर एक नई सोच और नई योजना भी बताई। आप भी पढ़िए पूरी बातचीत :
जिपं अध्यक्ष के तौर पर आपकी प्राथमिकता क्या होगी ? ग्रामीण इलाकों के पिछड़ेपन को लेकर कोई बात, जो अखरती रही हो ?
- जी, देखिए आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और आदरणीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की मंशा के अनुरूप मेरी पहली प्राथमिकता ग्रामीण अंचल की आखिरी पंक्ति तक विकास करने की होगी। हम गांव तक तो विकास पहुंचा रहे हैं, अब मेरी प्राथमिकता गांवों से आगे पुरवों और मजरों तक विकास पहुंचाने की है। गांवों के पुरवों-मजरों के लिए अभी काफी कुछ करने की जरूरत है।
इसलिए पुरवों और मजरों तक सड़कों का निर्माण कराना पहली प्राथमिकता होगी। मेरा मानना है कि गांवों के विकास के क्रम में कहीं न कहीं पुरवे और मजरे छूट जाते हैं। सदस्यों से मजरों-पुरवों के विकास के लिए प्रस्ताव लिए जाएंगे। क्रमबद्ध ढंग से कार्य पूरे कराए जाएंगे।
विधानसभा चुनाव 2022 में ज्यादा समय नहीं है। आपकी जिम्मेदारी बढ़ जाती है, लोगों की अपेक्षाएं भी अधिक हैं, कैसे पूरी करेंगे ?
- आपकी बात सही है, 2022 के विधानसभा चुनावों में समय कम है। फिर भी हम पूरी तेजी से प्रयास करेंगे। कम समय में सरकारी योजनाओं को जनमानस के बीच पहुंचाएं। कम समय में जनता तक सुविधाएं पहुंच सकें, यही कोशिश होगी। प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजे जाएंगे। मंजूरी मिलते ही युद्धस्तर पर काम कराएंगे।
ग्रामीण इलाकों में खासकर स्वास्थ्य और शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। ग्रामीण शिक्षा की दिशा में कुछ अलग हटकर काम करेंगे। सबका साथ सबका विकास की नीति पर काम होगा। जहां तक विधानसभा चुनाव की बात है तो संगठन पूरी मजबूती से खड़ा है। 2022 में भाजपा फिर से शानदार जीत दर्ज करेगी।
ये भी पढ़ें : ‘समरनीति न्यूज’ के कार्यालय पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने दी बधाई
आप युवा हैं, क्या ग्रामीण इलाकों के युवाओं के लिए कुछ अलग करने की योजना है ?
- जी हां, जरूर। ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। जरूरत बस उनको उभारने की होती है। हमारी पूरी कोशिश रहेगी, ग्रामीण इलाकों के युवाओं के लिए खेलों के अवसर प्रदान किए जाएं।
उन्हें मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई जाएं, ताकि अपनी प्रतिभाओं को निखारकर गांव का युवा देश और विदेश में अपना और पूरे बुंदेलखंड का नाम रोशन करे। इस दिशा में सरकार ने कई योजनाओं पहले ही चला रखी हैं। शिक्षा और स्वास्थ की दिशा में भी युवाओं को जागरूक किया जाएगा।
कोरोना की तीसरी लहर की आशंका बनी हुई है। ग्रामीण इलाकों में इसे रोकने के लिए कैसे काम करेंगे ?
- वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के खतरे से निपटने के लिए सरकार पहले से अभियान चला रही है। हमारी पूरी कोशिश होगी कि कोरोना वायरस के संकट को गांवों तक पहुंचने से रोका जाए। इसके लिए जागरुकता सबसे बड़ा हथियार है। ग्रामीणों को जागरुक करने के साथ उन्हें मास्क और शारीरिक दूरी की महत्ता बताई जाएगी। इसके साथ ही कोरोना गाइड लाइन का पालन कराने पर जोर दिया जाएगा।
जिला पंचायत पर खनिज तहबाजारी में बड़े घालमेल को लेकर गंभीर आरोप हैं, खुद को कैसे दूर रखेंगे ?
- इस बारे में यही कहना है कि जिला पंचायत में जो भी काम होगा, ठेकेदारी व्यवस्था से पूरे नियमबद्ध तरीके से होगा। अगर इसमें कोई गड़बड़ी करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। शिकायतों की जांच कराई जाएगी। दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। अगर कोई गलती करता मिलेगा तो सख्त कार्रवाई कराएंगे।
ये भी पढ़ें : ‘समरनीति न्यूज’ कार्यालय पहुंचे UPCLDF चेयरमैन (राज्य मंत्री स्तर) वीरेंद्र तिवारी से खास बातचीत