Saturday, April 20सही समय पर सच्ची खबर...

अलीगढ़ में रालोद को तगड़ा झटका, उम्मीदवार सुमन दिवाकर का नामांकन रद्द

Rld candidate aligarh suman diwakar

समरनीति न्यूज, लखनऊः यूपी में विधानसभा उप चुनाव के लिए बिगुल बज चुका है। इसके साथ ही राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। रोज कुछ न कुछ नया हो रहा है। इसी बीच अलीगढ़ की इग्लास सीट से रालोद को तगड़ा झटका लगा है। दरअसल, राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) की अलीगढ़ प्रत्याशी सुमन दिवाकर का नामांकन रद्द होने की खबर आ रही है। रालोद प्रत्याशी सुमन अलीगढ़ की इग्लास विधानसभा सीट से रालोद उम्मीदार थीं।

इग्लास सीट से भरा था पर्चा

बताते हैं कि उनका नामांकन आज मंगलवार को रद्द कर दिया गया। इस बारे में रिटर्निंग आफिसर की ओर से जानकारी दी गई है कि जाति प्रमाण पत्र और बी फार्म समय से जमा नहीं करने के कारण रालोद प्रत्याशी सुमन का नामांकन रद्द हुआ है। बताते चलें कि अलीगढ़ की इस सीट से समाजवादी पार्टी ने अपना कोई प्रत्याशी न लड़ाने का फैसला किया था। ऐसे में रालोद प्रत्याशी के नामांकन का रद्द होना खुद में बड़ी खबर है। इसका कहीं न कहीं सीधा असर इग्लास सीट पर होने वाले उप चुनाव के नतीजों पर पड़ेगा। इसके साथ ही मुकाबला ज्यादा रौचक हो गया है। बताते चलें कि उप चुनाव के लिए 21 अक्टूबर को मतदान होना है। दिपावली से पहले ही नतीजे भी आ जाएंगे।

ये भी पढ़ेंः यूपी में कानपुर-झांसी के कमिश्नर समेत तीन IAS अफसरों के तबादले