Wednesday, May 1सही समय पर सच्ची खबर...

अग्निपथ पर देशभर में बबाल, दिल्ली में 3 मेट्रो स्टेशन बंद, गुरुग्राम में धारा 144, यूपी में भारी बवाल

Agnipath Yojana Protest : Ballia burnt train in protest from Bihar to UP, stone pelting at varanshi and many places
अलीगढ़ में बस में आग।

समरनीति न्यूज, डेस्क : Agnipath Scheme केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का देशभर में जमकर विरोध हो रहा है। दिल्ली में जहां विरोध के चलते 3 मेट्रो रेल स्टेशनों को बंद कर दिया गया है। वहां भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। यूपी में कई जगहों पर प्रदर्शन और आगजनी हुई।

Agnipath Yojana Protest : Ballia burnt train in protest from Bihar to UP, stone pelting at varanshi and many places
बलिया में ट्रेन में आग।

वहीं गुरुग्राम में धारा 144 लागू कर दी गई है। वहीं यूपी में बलिया में ट्रेन फूंक दी गई। वाराणसी में रेलवे ट्रैक पर आग लगाने की कोशिश की गई। कई जगहों पर हालात काबू से बाहर होते नजर आए।

Agnipath Yojana Protest : Ballia burnt train in protest from Bihar to UP, stone pelting at varanshi and many places
तेलंगाना में ट्रेन में आग।

हालांकि, अधिकारियों और फोर्स ने समझदारी दिखाते हुए स्थिति को संभाल लिया। उधर, यूपी के एडीजी ला एंड आर्डर प्रशांत कुमार का कहना है कि इनपुट मिले हैं कि छात्रों को भड़काया जा रहा है।

Ruckus across  country at Agneepath, 3 metro stations closed in Delhi, Section 144 in Gurugram, huge uproar in UP
दिल्ली में प्रदर्शन।

विरोध प्रदर्शन के दौरान मथुरा, अलीगढ़ और नोएडा में एक्सप्रेस-वे पर प्रदर्शन, तोड़फोड़ और आगजनी की जा रही है। वहीं अलीगढ़ में कई जगहों पर हंगामा हो रहा है।

Ruckus across  country at Agneepath, 3 metro stations closed in Delhi, Section 144 in Gurugram, huge uproar in UP
अलीगढ़ में पुलिस चौकी में आग।

वहीं मथुरा में छात्रों की पुलिस से नोंकझोंक भी हुई है। वहीं आजमगढ़ में भी यही हालात हैं। अलीगढ़ में विरोध में जट्टारी पुलिस चौकी में आग लगाने की खबर आ रही है।

ये भी पढ़ें : Agnipath Yojana Protest : बिहार से यूपी पहुंची विरोध की चिंगारी, बलिया में फूंकी ट्रेन, कई जगह पत्थरबाजी