Sunday, December 14सही समय पर सच्ची खबर...

अद्भुत : बिजनौर जेल में महाशिवरात्रि पर शिव भक्ति में गूंजे बम-बम के जयकारे, धूमधाम से रुद्राभिषेक

Rudrabhishek program in Bijnor Jail on Shivratri with great pomp

समरनीति न्यजू, बिजनौर : जिला कारागार में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर बड़े ही धूमधाम के साथ रुद्राभिषेक का आयोजन हुआ। प्रभारी जेल अधीक्षक शैलेंद्र सिंह की मौजूदगी एवं दिशा-निर्देशन में जेल परिसर में भगवान शिव की प्रतिमा को आकर्षक ढंग से भक्तिपूर्ण ढंग से सजाया गया। बंदी भी शिव भक्ति में डूबे नजर आए।

Rudrabhishek program in Bijnor Jail on Shivratri with great pomp

खूब गूंजे बम-बम भोले के जयकारे

पूजा-पाठ की व्यवस्था की गई। वैदिक रीति के साथ आचार्य ने भगवान शिव की आराधना कर रुद्राभिषेक किया। स्वयं जेल अधीक्षक शैलेंद्र सिंह ने हवन-पूजन किया। जेल में निरुद्ध पुरुष व महिला बंदियों के साथ-साथ सारे स्टाफ को भगवान शिव का जल, पुष्प, फूल-मालाएं और दूध प्रसाद के रूप में अर्पित किया गया।

Rudrabhishek program in Bijnor Jail on Shivratri with great pomp

मुस्लिम बंदियों ने भी पूजा में लिया हिस्सा

इस मौके पर कारागार में निरुद्ध बंदियों ने भगवान शिव की आराधना में भजन प्रस्तुत किए। महाशिवरात्रि के मौके पर कारागार में निरुद्ध 527 पुरुष, 33 महिला और 3 मुस्लिम बंदी तथा 40 परुष मुस्लिम बंदी भी पूजा में शामिल हुए। पूरे कारागार परिसर का माहौल भक्तिमय हो गया। इस मौके पर कारागार स्टाफ भी मौजूद रहा।

ये भी पढ़ें : UP : बागपत में दिनदहाड़े प्राचीन शिव मंदिर में बदमाशों ने की लूटपाट, हनुमान जी की गदा भी ले जाने का प्रयास..