समरनीति न्यूज, लखनऊ : राजधानी लखनऊ में आज मंगलवार को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने घोषणापत्र जारी किया। घोषणा पत्र में महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 33 फीसदी आरक्षण देने का वादा किया गया है। साथ ही 12वीं पास विद्यार्थियों को लैपटा और सरकारी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन देने की भी घोषणा की गई है।
अखिलेश ने भाजपा पर हमला भी बोला
उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के लिए भाजपा बेईमानी करेगी और हम चुनाव आयोग से शिकायत करेंगे। उम्मीद है कि चुनाव आयोग कार्रवाई करेगा। सपा के घोषणा पत्र में छात्र-छात्राओं से लेकर किसान और युवाओं के लिए योजनाएं लाए जाने की बात कही गई है।
ये भी पढ़ें : बांदा चुनाव 2022 : बबेरू-233 पर BJP का नहीं दिख रहा जोर-शोर, दो बार के हारे अजय पटेल पर है दांव
ये हैं सपा के घोषणा पत्र की प्रमुख बातें :
– सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण।
– जनता को 300 यूनिट तक बिजली फ्री।
– 12 पास विद्यार्थियों को लैपटॉप।
– छोटे कारीगरों को हर साल 18 हजार रुपए की मदद।
– किसानों के 1 साल चले आंदोलन के शहीदों के परिजनों को 25 लाख रुपए की आर्थिक सहायता।
– कामधेनु योजना की फिर से शुरूआत होगी।
– 2027 तक यूपी को 100 प्रतिशत साक्षर बनाने की पहल।
– गन्ना किसानों को 15 दिन में भुगतान।
– शहीद किसानों के नाम स्मारक।
– बीपीएल को हर साल दो गैस सिलेंडर मुफ्त।
– बुजुर्गों को हर साल 18 हजार रुपए पेंशन।
– पुरानी पेंशन योजना की बहाली।
– 1090 को मजबूत कर जांच की व्यवस्था होगी।
– कन्या विद्याधन फिर शुरू किया जाएगा।
– गरीबों के लिए समाजवादी कैंटीन और किराना स्टोर।
– बुनकरों, दर्जियों और असंगठित क्षेत्र के लोगों को पेंशन।
– डायल 100 का रिस्पांस टाइम 15 मिनट से कम किया जाएगा।
– हर जिले में माडल स्कूल बनेंगे।
– स्वास्थ्य केंद्रों का बजट 3 गुना होगा।
– लैपटाप वितरण में 50 प्रतिशत छात्राओं को वरीयता।
– महिला शिक्षिकाओं को नियुक्ति में विकल्प।
– अलग से महिला पुलिस टीम।
– पुलिसकर्मियों को उनके पास के मंडल में नियुक्ति। प्रत्येक सप्ताह छुट्टी।
ये भी पढ़ें : लखनऊ : भाजपा का घोषणापत्र जारी, पढ़िए ! ये हैं खास बातें..