Tuesday, May 14सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में महावीर जयंती के मौके पर निकली भव्य शोभा यात्रा

बांदा शहर में शोभायात्रा निकालते जैन समुदाय के लोग।

समरनीति न्यूज, बांदाः शहर में जैन समुदाय ने आज यहां महावीर जयंती के मौके पर शोभायात्रा निकाली। इस शोभा यात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। ‘अहिंसा परमो धर्मा’ की प्रेरणा देने वाले स्वामी महावीर को उनकी जयंती पर श्रद्धाभाव से याद किया गया। चांदी की पालकी पर निकाली गई शोभायात्रा लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रही। सैकड़ों की संख्या में इसमें महिलाओं और पुरुषों ने सहभागिता की। जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर स्वामी महावीर की 2617वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई।

जगह-जगह हुआ शोभायात्रा का स्वागत  

बुधवार सुबह जैन समाज के लोगों ने छोटी बाजार में जैनमंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की। इस दौरान तारण तरण दिगंबर जैन चैत्यालय में मां जिनवाणी की आरती भी उतारी गई। वहीं दिगंबर जैन मंदिर में भी भगवान महावीर का जलाभिषेक और उनकी पूजा की गई। मुनि सुब्रतनाथ अतिशय क्षेत्र कमेटी के तत्वावधान में यह शोभा यात्रा निकली। बैंड की धुन पर धार्मिक गीत बजाए गए। शाम को महिलाओं ने स्वामी महावीर को पालना झुलाया गया। बाद में महाआरती का भी आयोजन हुआ। इस मौके पर शैलेंद्र जैन, दर्शित जैन, प्रकाशचंद्र जैन, महेंद्र कुमार, प्रदीप जैन, संजू जैन, दिलीप जैन, मुकेश जैन, संजय जैन, राकेश जैन, आशीष जैन, नीलम जैन, सचिन, अनूप, राजेश, विनोद जैन, गोल्डी, शैली, मंजरी आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ेंः बांदा में बोरवेल में गिरी 2 साल की पुष्पा, 2 घंटे पुलिस ने चलाया रेस्क्यू तब बची जान..